ICC T20 World Cup 2021: ऐतिहासिक जीत के बाद आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
भारत को मैच जीताने से पहले राहुल छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान पावरप्ले में टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए. कप्तान विराट (2) और सूर्यकुमार यादव (6) के रनों के बदौलत भारत ने 2 विकेट गंवाकर 89 रन बनाकर मैच में एक आसान जीत दर्ज की.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं. केएल राहुल (KL Rahul) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत यहां दुबई (Dubai) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को टी20 विश्व कप के सुपर 12 में खेले गए मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 17.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए थे. ICC T20 World Cup: नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, टीम इंडिया को मिल सकता है सेमीफाइनल में एंट्री
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को भारत का बेस्ट टी20 बल्लेबाज बताया है. आकाश चोपड़ा ने ने कहा कि जिस तरह से राहुल ने बल्लेबाजी की उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. राहुल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 19 गेंद पर 50 रन बना दिए. मैं ये हमेशा से कहता आ रहा हूं, भले ही आप लोग मेरा मजाक बनाएं लेकिन के एल राहुल बिना किसी शक के टीम इंडिया के बेस्ट टी20 बल्लेबाज हैं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने धुंआधार शुरुआत की. रोहित और राहुल ने मिलकर शुरू के ओवरों में स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. इस दौरान, दोनों बल्लेबाज चौके-छक्के की बारिश कर रहे थे. इस बीच, भारत का स्कोर 4.1 ओवर में 50 रन के पार पहुंच गया. रोहित पांच चौके और एक छक्के की मदद से 15 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, राहुल ने जलवा दिखाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया.
भारत को मैच जीताने से पहले राहुल छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान पावरप्ले में टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए. कप्तान विराट (2) और सूर्यकुमार यादव (6) के रनों के बदौलत भारत ने 2 विकेट गंवाकर 89 रन बनाकर मैच में एक आसान जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अभी भी कायम हैं.