ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के पॉवरप्ले ‘किंग’ हैं टीम इंडिया का ये धुरंधर तेज गेंदबाज, आंकड़ें देख हर कोई हो जाएगा हैरान
Jasprit Bumrah: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने पॉवरप्ले में अपना दबदबा बनाकर रखा है.
मुंबई: आज टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का नौवां रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया का इस बार वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान से ही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें काफी मजबूत हैं. अफगानिस्तान के पास काफी मजबूत स्पिन अटैक है. अटैक की अगुवाई राशिद खान करते हैं. मैदान पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. शनिवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम हो गया है. इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए पॉवरप्ले में काफी बेहतरीन और किफायती साबित हुए हैं. आज टीम इंडिया वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है और दोनों ही मैचों में जसप्रीत बुमराह टीम को पावरप्ले में सफलता दिलाने में सफल रहे हैं. ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने दर्ज की खास उपलब्धि, इस मामले में मोहम्मद अजहरूद्दीन और एमएस धोनी को छोड़ा पीछे
इस दौरान जसप्रीत बुमराह की इकॉनमी भी काफी शानदार रही है. टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वहीं टीम दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेल रही है.
टीम इंडिया के दोनों ही मैचों के पॉवरप्ले में जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 ओवर डालें हैं, जिसमें बुमराह ने 10 की शानदार औसत से 2 विकेट झटके हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने महज 2.50 की इकॉनमी से रन दिए. इस बीच जसप्रीत बुमराह को महज 2 चौके ही लगे. दोनों ही मैचों के पॉवरप्ले में जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग फिगर 1/9-1/9 के रहे. जसप्रीत बुमराह को पॉवरप्ले के दोनों ही विकेट के पीछे कैच करके मिले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंजसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा था, जो बिना खाता ही आउट हो गए थे. मिचेल मार्श का विकेट पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर आया था. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच के पॉवरप्ले में जसप्रीत बुमराह ने इब्राहिम जादरान को आउट किया. इब्राहिम 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इस साल अगस्त में की थी वापसी
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे. इस साल अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में बुमराह वापस लौटे और उन्हें टीम की कमान सौंपी गई. तीन मैचों की सीरीज़ के जरिए बुमराह ने बढ़िया लय हासिल की और फिर उसे अगस्त-सितंबर में खेले गए एशिया कप में जारी रखा. एशिया कप के 2 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 16.67 की औसत से 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं अब, जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश कर रहे हैं.
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.