ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लीग मैच में आज मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को 119 रनों से हराते हुए अपने 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के बाद 12 (+1.152) अंको के साथ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही मेजबान टीम इंग्लैंड इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बन गई है.
बता दें कि सेमीफाइनल की चौथी टीम की दौड़ में न्यूजीलैंड की टीम अपने 9 मैचों में 5 जीत, 1 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 11 (+0.175) अंको के साथ बनी हुई है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अभी सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल है. जी हां अगर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम 5 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ 316 रनों से जीत दर्ज करती है तो वह सेमीफाइनल की चौथी टीम बन सकती है. हालांकि इतने रनों के बड़े अंतर से जीतना लगभग असंभव है. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है जिसमें कुछ कहा नहीं जा सकता है.
For Pakistan to qualify,
Score 308 runs, beat Ban by 308 runs
Score 350 runs, beat Ban by 312 runs
Score 400 runs, beat Ban by 316 runs
Score 450 runs, beat Ban by 321 runs
If they bat second, they are automatically eliminated.#ENGvNZ
— Umang Pabari (@UPStatsman) July 3, 2019
If Pakistan score 350, they will need to win by 311 runs. If they score 400, they will need to win by 316 runs. If Pakistan bowl first, they will be knocked out straight away.
There is no realistic possibility for Pakistan to qualify for the semis. Their WC dream is over.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 3, 2019
फिलहाल पाकिस्तान की टीम अपने 8 मैचों में 4 जीत, 3 हार और 1 मैच रद्द की होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में 9 (-0.792) अंको के साथ पांचवें स्थान पर स्थित हैं. टीम का अगला मुकाबला 5 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में बांग्लादेश के साथ है.