विराट कोहली पर ICC ने लगाया जुर्माना, अफगानिस्तान से कल खेले गए मैच के दौरान की थी ये गलती
विराट कोहली (Photo Credits: IANS)

World Cup 2019: इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर जुर्माना लगाया है. आईसीसी (ICC) का कहना है कि कोहली ने कल अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ हुए मैच में बहुत अधिक अनावश्यक अपील की. इस वजह से कप्तान विराट कोहली पर उनकी मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

आईसीसी ने आज एक बयान जारी कर कहा कोहली को आचार संहिता के उल्लंघन का लेबल-1 का दोषी पाया गया है. जो कि "अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अत्यधिक अपील" से संबंधित है. आईसीसी के बयान के मुताबिक कोहली ने अफगान पारी के 29वें ओवर में अम्पायर अलीम डार के पास जाकर आक्रामक और गलत तरीके से पदबाधा की अपील की थी. हालांकि भारत के स्टार खिलाड़ी ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माना भी स्वीकार कर लिया है.

आईसीसी ने कहा है कि अब इस मामलें की आगे की सुनवाई नहीं की जाएगी. हालांकि आईसीसी ने इस घटना को लेकर कोहली के खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ दिया है. सितंबर 2016 में रिवाइज्ड कोड के लागू होने के बाद से कोहली की यह दूसरी गलती है. कोहली के खाते में अब दो डीमेरिट अंक हैं. इससे पहले उन्हें एक अंक जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए टेस्ट मैच के दौरान दिया गया था.

यह भी पढ़े- India vs Afghanistan: शानदार गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को मिला मैन ऑफ द मैच

गौरतलब हो कि शनिवार को साउथम्पटन में हुए अफगानिस्तान से मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की. भारत ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 11 रन से मात दी. जीत के लिए 225 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान ने शानदार मुकाबला करते हुए 49 ओवर और पांच गेंद में 213 रन बनाए. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत की यह चौथी जीत है.