ICC Cricket World Cup 2019: लॉर्ड्स पर हुआ भारतीय कप्तान विराट कोहली के मोम के पुतले का अनावरण, देखें तस्वीरें

भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा. जी हां विश्व की मशहूर मोम संग्रहलाय (वेक्‍स म्‍यूजियम) मैडम तुसाद ने आईकॉनिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 2019 वर्ल्ड कप के लांच के मौके पर उनके मोम के पुतले का अनावरण किया.

लॉर्ड्स पर भारतीय किट में लांच किया गया कोहली का मोम का पुतला (Photo Credits: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा. जी हां विश्व की मशहूर मोम संग्रहलाय (वेक्‍स म्‍यूजियम) मैडम तुसाद ने आईकॉनिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 2019 वर्ल्ड कप के लांच के मौके पर उनके मोम के पुतले का अनावरण किया. बता दें कि कोहली के इस पुतले को संग्रहलाय में गुरुवार से दर्शाया जाएगा, जो टूर्नामेंट की समाप्ति तक रहेगा.

बता दें कि भारतीय कप्तान के इस पुतले को टीम इंडिया की आधिकारिक किट भी पहनाई गई है, इसके अलावा जूते और ग्‍लव्‍स भी पहनाए गए हैं, जिसे खुद भारतीय कप्तान कोहली ने उपहार में भेंट किया हैं. कोहली के इस पुतले को विश्‍व कप 2019 के अंत तक उसेन बोल्‍ट (Usain Bolt), सर मो फराह (Mo Farah) और महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019 Opening Party: वर्ल्ड कप का रंगारंग आगाज, महारानी एलिजाबेथ से मिले विराट कोहली समेत सभी टीमों के कप्तान, देखें तस्वीरें

बता दें कि मैडम तुसाद लंदन के महाप्रबंधक स्टीव डेविस (Steve Davis) ने कहा, ‘‘अगले कुछ सप्ताह तक देश भर में क्रिकेट का बुखार हावी रहेगा इसलिए हमारे पड़ोसी लार्ड्स की मदद से विराट कोहली के पुतले का अनावरण करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था.’’ उन्होंने कहा,‘‘हमें उम्मीद है कि क्रिकेट प्रशंसक न कवेल अपने नायक को पिच पर खेलते हुए देखकर उसका लुत्फ उठाएंगे बल्कि यहां मैडम तुसाद में उनके साथ क्रीज भी संभालेंगे.’’

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Aaj Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर छाई विराट कोहली की 'हमशक्ल' बच्ची; यूजर्स बोले- 'क्या यह वामिका कोहली है?'

\