ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, टीम के लिए कही ये बात

शिखर धवन ने ट्विटर पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में शिखर धवन ने लिखा है, '"मैं इस बात का ऐलान करते हुए भावुक हूं कि मैं अब क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का हिस्सा नहीं हूं. दुर्भाग्यवश, बाएं हाथ का अंगूठा सही समय पर ठीक नहीं हो पाया है.'

शिखर धवन (Photo Credits: Getty)

ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण बुधवार को मौजूदा वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. टीम मैनेजर सुनिल सुब्रमण्यम ने साउथैम्पटन में बुधवार को मीडिया से बात कर इस बात की पुष्टि की. साथ ही बीसीसीआई (BCCI) ने भी ट्वीट कर धवन के बाहर होने का ऐलान किया. शिखर धवन की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में जगह दी गई. इस बीच शिखर धवन ने ट्विटर पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में शिखर धवन ने लिखा है, '"मैं इस बात का ऐलान करते हुए भावुक हूं कि मैं अब क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का हिस्सा नहीं हूं. दुर्भाग्यवश, बाएं हाथ का अंगूठा सही समय पर ठीक नहीं हो पाया है. लेकिन, शो मस्ट गो ऑन...'

कैप्शन में ही शिखर धवन ने आगे लिखा है, 'मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मेरे टीम मेट्स, क्रिकेट लवर्स और पूरे देश से इतना प्यार और समर्थन मिला.' शिख धवन ने पोस्ट के आखिर में जय हिंद भी लिखा है. उधर, टीम के प्रशासनिक प्रबंधक सुनील सुब्रमण्यम ने पत्रकारों को बताया, ‘शिखर धवन के बायें हाथ की मेटाकार्पल हड्डी में फ्रेक्चर है. जुलाई के मध्य तक उसके हाथ में प्लास्टर लगा रहेगा जिसके कारण वह आईसीसी 2019 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए.  यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: शिखर धवन पूरे विश्व कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल

देखें वीडियो-

इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को कहा है कि भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप में इस समय सबसे मजबूत टीम लग रही है. गांगुली ने साथ ही कहा कि शिखर धवन के चोट के कारण बाहर जाने से वह हैरान नहीं हैं.

Share Now

\