ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच अपने चरम पर है. अब तक इस टूर्नामेंट में 24 मैच खेले जा चुके हैं. 24 मैचों के बाद कई ऐसे खिलाड़ी है जो अकेले अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यही खिलाड़ी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मैन ऑफ सीरीज (Man Of The Series) हो सकते हैं. जो इस प्रकार हैं-
1- रोहित शर्मा- भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम इस श्रेणी में पहले नंबर में आता है. जी हां इस समय जिस फॉर्म में यह दिग्गज बल्लेबाज चल रहा है इसमें कोई दो राय नहीं की आने वाले मैचों में भी रोहित शर्मा के बल्ले से आतिशी पारियां देखने को मिल सकती है. बता दें कि रोहित शर्मा अब तक इस वर्ल्ड कप में 4 मैचों की 3 पारियों में 2 शतक और और 1 अर्धशतक के साथ 319 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया फाइनल तक जाती है तो यह बल्लेबाज मैन ऑफ सीरीज बन सकता है.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK, CWC 2019: भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट 60 हजार रुपये में बिके
2- मोहम्मद आमिर- दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का नाम आता है. इसमें कोई शक नहीं है कि यह युवा तेज गेंदबाज अगर फाइनल तक खेलता है तो इसके विकेटों की संख्या में और बढ़ोत्तरी हो सकती है. इस टूर्नामेंट में अब तक आमिर के प्रदर्शन की बात करें तो यह तेज गेंदबाज 13 सफलता प्राप्त करते हुए गेंदबाजी लिस्ट में टॉप पर है.
3- शकीब अल हसन: तीसरे नंबर पर शकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) का नाम आता है. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अब तक इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए हैं वहीं बल्लेबाजी करते हुए शकीब अल हसन ने अब तक 384 रन बनाए हैं. अगर हसन का बल्ला इसी तरह चलता रहा और बांग्लादेश की टीम फाइनल तक पहुंचती है तो वह मैन ऑफ सीरीज का खिताब अपने नाम कर सकते हैं.
बता दें कि 24 मैचों के बाद मेजबान टीम इंग्लैंड 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में 8 (+1.862) अंको के साथ टॉप पर है. इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 (0.812) अंको के साथ है, तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड 4 मैचों में 3 जीत और 1 मैच रद्द होने की वजह से 7 (+2.163) अंको के साथ है और चौथे नंबर पर भारत 4 मैचों में 3 जीत और 1 मैच रद्द होने की वजह से 7 (+1.029) अंको के साथ है.