ICC Cricket World Cup 2019 Point Table: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 44 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 44 मैचों के बाद अंकतालिका में भारतीय टीम अपने 9 मैचों में 7 जीत, 1 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में 15 (+0.809) अंक लेकर टॉप पर है. भारत के बाद पिछले साल की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया 8 मैचों में 7 जीत और 1 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में 14 (+1.000) अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. उसके बाद तीसरे नंबर पर मेजबान टीम इंग्लैंड 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 (+1.152) अंक लेकर है, वहीं न्यूजीलैंड अपने 9 मैचों में 5 जीत, 3 हार और 1 मैच रद्द हो जाने के कारण 11 (+0.175) अंक लेकर चौथे स्थान पर है.
बल्लेबाजों में भारत के रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाकर पहले नंबर पर हैं. शर्मा ने 8 मैचों में सबसे ज्यादा 647 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 8 मैचों में 606, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 8 मैचों में 516, चौथे नंबर पर उनके हमवतन खिलाड़ी एरोन फिंच 8 मैचों में 504 और पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 9 मैचों में 500 रन बनाकर हैं.
गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 24, दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान 20, तीसरे स्थान पर भारत के जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद आमिर और लोकी फर्गुसन 17 विकेट के साथ हैं. चौथे नंबर पर शाहीन शाह अफरीदी और मार्क वुड क्रमशः 16-16 विकेट के साथ हैं, वहीं पांचवें स्थान पर ट्रेंट बोल्ट 15 विकेट लेकर काबिज हैं.