धोनी विश्व कप 2019 में बार-बार बदल रहे हैं बल्ले, संन्यास से जुड़ी है वजह
बुधवार को एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर एक खबर सामने आई थी. बताया जा रहा था कि एम एस धोनी विश्व कप 2019 के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया था. अब धोनी के संन्यास को लेकर उनके मैनेजर अरुण पांडे ने भी हिंट दी है.
बुधवार को एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर एक खबर सामने आई थी. बताया जा रहा था कि एमएस धोनी विश्व कप 2019 के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि, "एमएस धोनी के बारे में आप कुछ नहीं कह सकते हैं. मगर वर्ल्ड कप के बाद उनका भारत के लिए खेलना मुश्किल है. धोनी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला इतनी जल्दी ले लिया था. इसलिए वो कब संन्यास लेंगे, ये बताना काफी कठिन है." अब धोनी के संन्यास को लेकर उनके मैनेजर अरुण पांडे ने भी हिंट दी है.
एमएस धोनी विश्व कप 2019 में अगल-अलग ब्रैंड्स के बल्लो से खेल रहे हैं. धोनी के मैनेजर ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि वो पैसों के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं बल्कि वो अपने उन स्पॉन्सर्स को शुक्रिया कहना चाहते हैं जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया. अरुण पांडे के बयान से तो ऐसा ही लग रहा है कि धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
आपको बता दें कि एम एस धोनी को इस टूर्नामेंट में धीमी बल्लेबाजी के लिए कई बार ट्रोल किया जा चुका है. खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में असफल होने के बाद यूजर्स ने धोनी की बल्लेबाजी पर गंभीर सवाल उठाए थे. धोनी ने विश्व कप 2019 में अभी तक 223 रन बनाए हैं.