विश्व कप 2019 के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगे एमएस धोनी? बीसीसीआई के अधिकारी ने किया खुलासा
एमएस धोनी (Photo Credits : Getty Images)

एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी विश्व कप 2019 के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. अगर भारत वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो शायद 14 जुलाई को धोनी अपना आखिरी वनडे मैच खेल रहे होंगे. अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने में सफल होती है, तो धोनी के लिए इससे अच्छा रिटायरमेंट गिफ्ट और कुछ  नहीं होगा. पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने धोनी के रिटायरमेंट के बारे में बात की.

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि, "एम एस धोनी के बारे में आप कुछ नहीं कह सकते हैं. मगर वर्ल्ड कप के बाद उनका भारत के लिए खेलना मुश्किल है. धोनी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला इतनी जल्दी ले लिया था. इसलिए  वो कब संन्यास लेंगे, ये बताना काफी कठिन है."

यह भी पढ़ें:- अंबाती रायडू ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट नहीं होने से थे नाराज

आपको बता दें कि एम एस धोनी को वर्ल्ड कप के कई मैचों में धीमी बल्लेबाजी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है. अभी तक धोनी ने इस टूर्नामेंट में 223 रन बनाए हैं. भारत की बात करें तो 8 में से 6 मुकाबले जीतकर टीम सेमीफाइनल्स में  प्रवेश कर चुकी है. भारत को अभी तक इस सीरीज में सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से शिकस्त दी थी. भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका के साथ शनिवार को है.