ICC CWC 2019: शिखर धवन और विजय शंकर की चोट पर जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान, कहा- धवन का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण, शंकर अब फिट हैं

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर चोटिल नहीं हैं. बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान बुमराह की एक यॉर्कर गेंद शंकर के पैर में जाकर लगी थी.

जसप्रीत बुमराह (Photo Credits: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) चोटिल नहीं हैं. बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान बुमराह की एक यॉर्कर गेंद शंकर के पैर में जाकर लगी थी. उम्मीद की जा रही थी कि भारत को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बाद कोई और झटका नहीं लगे. बुमराह ने हालांकि गुरुवार को बता दिया है कि शंकर को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. बुमराह ने कहा, "यह दुखद था कि शंकर मेरी गेंद पर चोटिल हो गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हैं."

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे की चोट के कारण पहली ही विश्व कप से बाहर हो गए हैं. वहीं भुवनेश्वर भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दो-तीन मैचों के लिए बाहर हैं. बुमराह ने धवन को लेकर कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि धवन विश्व कप से बाहर हो गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. हम अच्छी टीम हैं और आगे बढ़ रहे हैं." बुमराह ने कहा कि इंग्लैंड में स्थितियां ज्यादा मददगार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- शिखर धवन के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर निराश हुए गौतम गंभीर, कही दिल को छू लेने वाली बात

उन्होंने कहा, "विकेट काफी फ्लैट हैं और हम इसके बारे में सोच रहे हैं और इसके हिसाब से काम कर रहे हैं. आपको अपनी सटीकता पर काम करना होगा और इसके बाद अगर आपको मदद मिलती है तो यह अच्छा होगा."

मैच से पहले की तैयारी पर बुमराह ने कहा, "मेरे लिए सबसे अच्छी तैयारी गेंदबाजी करना है और मैं यही कर रहा हूं. हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं. हम सभी टीमों को एक ही तरह से ले रहे हैं."

Share Now

\