ICC के ट्वीट पर भड़के पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस, कहा आईसीसी का ट्विटर अकाउंट किसी भारतीय द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है
पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर अपनी टीम के साथ (Photo Credits: Getty)

ICC Cricket World Cup 2019: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा शुक्रवार को किए गए एक ट्वीट से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रशंसक नाराज हो गए. पाकिस्तान ने लॉर्डस मैदान पर खेले जा रहे अपने आखिरी लीग मैच में 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रनों का स्कोर किया. इसके बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना तभी थी जब वो बांग्लादेश को सात रन से पहले आउट कर दे.

पाकिस्तान की पारी खत्म होने के बाद आईसीसी ने एक ट्वीट किया जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश के कितने रनों पर ऑल आउट करना होगा. इसी ट्वीट के साथ आईसीसी ने 1994 की हॉलीवुड फिल्म डम्ब एंड डम्बर की एक जीआईएफ क्लिप लगाई जिसमें अभिनेता जिम कैरी खुश होकर कह रहे हैं कि 'तो आप मुझे बता रहे हैं कि यह संभावनाएं हैं?'

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इस तरह समय बिता रहे हैं शिखर धवन, देखें वीडियो

इसके बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों ने आईसीसी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही ऐसे भी ट्वीट आने लगे जिसमें कहा जाने लगा कि आईसीसी और बड़ी टीमों भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर रखने की साजिश रची है और आईसीसी का ट्विटर अकाउंट किसी भारतीय द्वारा नियंत्रित किया जाता है.

पाकिस्तान टीम ने इस विश्व कप की खराब शुरुआत की थी लेकिन बीच में प्रभावशाली प्रदर्शन कर मैच जीतते हुए वह सेमीफाइनल की रेस में आ गई. हालांकि उसके सपनों पर पानी फिर गया जब इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई.