ICC Changed Playing Conditions: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट नियमों में बदलाव किया है. कोरोना के कारण दो साल पहले क्रिकेट में बॉल को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित किया था. अब इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया गया है. इसके अलावा भी कई बदलाव किए गए हैं, जो 1 अक्टूबर से लागू होंगे. Pakistan T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की नई जर्सी लीक होने के बाद दर्शको ने उड़ाया मज़ाक
नए बल्लेबाज को लेनी होगी स्ट्राइक
जब कोई बल्लेबाज कैच आउट होगा, तो नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर ही खेलने आएगा. आउट होने वाले बल्लेबाज का क्रीज बदलने या नहीं बदलने से इस पर कोई असर नहीं होगा.
नए बल्लेबाज के स्ट्राइक लेने की टाइम फिक्स
किसी खिलाड़ी के आउट होने के बाद जब नया बैटर स्ट्राइक पर आता है, तो उसे टेस्ट और वनडे में 2 मिनट के अंदर स्ट्राइक पर आना होगा. वहीं टी20 इंटरनेशनल में यह समय 90 सेकंड का निर्धारित किया गया है. पहले नए बल्लेबाज को तीन मिनट के अंदर स्ट्राइक पर आना होता था.
लार के इस्तेमाल पर बैन
कोरोना महामारी के कारण बॉल पर लार के इस्तेमाल को अस्थायी तौर पर बैन कर दिया था. अब इसे स्थाई तौर पर प्रतिंबंधित कर दिया गया है.
फील्डिंग टीम की तरफ से गलत व्यवहार
अगर बॉलर गेंदबाजी के दौरान (रनअप) कुछ अनुचित व्यवहार या जानबूझकर कुछ गलत मूवमेंट करता है, तो अंपायर इस पर एक्शन ले सकता है. पेनल्टी लगाते हुए बैटिंग टीम के खाते में 5 रन भी जोड़ सकता है. अंपायर इसे डेड बॉल करार दे देंगे
बॉल डालने से पहले क्रीज से बाहर आया नॉन-स्ट्राइकर होगा रनआउट
यदि कोई नॉन-स्ट्राइकर गेंदबाज के बॉल डालने से पहले क्रीज से बाहर निकलता है, तब गेंदबाज यदि उस बैटर को रनआउट करता है, तो इसे पहले 'अनफेयर प्ले' माना जाता था, लेकिन अब इसे रनआउट ही कहा जाएगा