IND vs PAK T20 World Cup 2024: आज भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महासंग्राम, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के आंकड़ों में देखें किसका पलड़ा भारी

आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2024 में आज (9 जून) भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. न्यूयॉर्क में होने वाले इस महामुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.

रविवार को नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गर्जना से गूंज उठेगा जब दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी. भारत ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को आसानी से हराया है और टीम का मोराल बहुत ज़्यादा है. दूसरी तरफ़, पाकिस्तान को अमेरिका से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है और वे इस मुकाबले में अपनी हार का बदला लेने के लिए बेचैन होंगे.

यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' वाला है क्योंकि हार के चलते उनके टूर्नामेंट से बाहर हो जाने की संभावना है. भारत के लिए भी यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जीत से उनका टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का रास्ता साफ़ हो जाएगा.

यह मुकाबला अब तक के सबसे कड़े मुकाबलों में से एक होगा, क्योंकि दोनों टीमें एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानती हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड

भारत और पाकिस्तान के बीच T20 क्रिकेट में 12 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से भारत ने 8 मुकाबले जीते हैं और पाकिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं. हालांकि, हाल के चार मुकाबलों में दोनों टीमें दो-दो मुकाबले जीत चुकी हैं. यह मुकाबला सच में 'महासंग्राम' होने वाला है. कौन जीतेगा यह देखना बहुत ही रोमांचक होगा.

भारत बनाम पाकिस्तान: T20I मुकाबलों का रिकॉर्ड

टीम 1 टीम 2 विजेता अंतर मैदान मैच डेट
भारत पाकिस्तान भारत 4 विकेट मेलबर्न 23 अक्टूबर, 2022
भारत पाकिस्तान पाकिस्तान 5 विकेट दुबई (DICS) 4 सितंबर, 2022
भारत पाकिस्तान भारत 5 विकेट दुबई (DICS) 28 अगस्त, 2022
भारत पाकिस्तान पाकिस्तान 10 विकेट दुबई (DICS) 24 अक्टूबर, 2021
भारत पाकिस्तान भारत 6 विकेट ईडन गार्डन्स 19 मार्च, 2016
भारत पाकिस्तान भारत 5 विकेट मीरपुर 27 फ़रवरी, 2016
भारत पाकिस्तान भारत 7 विकेट मीरपुर 21 मार्च, 2014
भारत पाकिस्तान भारत 11 रन अहमदाबाद 28 दिसंबर, 2012
भारत पाकिस्तान पाकिस्तान 5 विकेट बेंगलुरु 25 दिसंबर, 2012
भारत पाकिस्तान भारत 8 विकेट कोलंबो (RPS) 30 सितंबर, 2012
भारत पाकिस्तान भारत 5 रन जोहान्सबर्ग 24 सितंबर, 2007
भारत पाकिस्तान ड्रॉ - डरबन 14 सितंबर, 2007

नसाऊ काउंटी स्टेडियम के पिच पर सवाल 

भारत-पाकिस्तान का यह मैच 34000 दर्शक क्षमता वाले नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा. इस मैदान की पिच लगातार विवादों में बनी हुई है. एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियन हॉग के मार्गदर्शन में अप्रैल में यहां चार ड्रॉप-इन पिचें बिछाई गई जो अभी तक सेट नहीं हो पाई हैं. पिच से मिल रहा असमान उछाल बल्लेबाजों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ मैच में कंधे में चोट लगी थी, जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था. उन्होंने पिच को लेकर चिंता भी जताई है.