How To Watch IND-W vs PAK-W Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

IND-W vs PAK-W Live Streaming: महिला टी20 एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup T20 2024) श्रीलंका (Sri Lanka) की सरजमीं पर होने जा रहा है. एशिया कप के लिए भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women Cricket Team) की घोषणा पहले ही कर दी गई थीं. टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को सौंपी गई है. भारतीय टीम अपना पहला मैच पड़ोसी देश पाकिस्तान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Pakistan National Women Cricket Team) के खिलाफ आज यानी 19 जुलाई को खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला (Dambulla) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

बांग्लादेश में अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप होना है. इसके चलते एशिया कप हर टीम के लिए अहम हो गया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम आज अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें अपने-अपने अभियान की विजयी शुरुआत करने के लिए मैदान में उतरेंगी. ऐसे में मैच का रोमांचक होना तय है. IND-W vs PAK-W 2nd Match, Weather & Pitch Report: टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन या पूरे 20 ओवर का होगा खेल? यहां जानें कैसा रहेगा दांबुला का मौसम और पिच रिपोर्ट

इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दबदबा देखने को मिला है. भारतीय महिला टीम ने आठ में से सात बार इस खिताब पर कब्जा किया है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी. टीम इंडिया ने श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से हराकर 7वीं बार इस ट्रॉफ़ी को अपने नाम किया था.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अब तक के बीच अबतक कुल 14 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. आईसीसी 20 वर्ल्ड कप 2016 में दिल्ली में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान से 2 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. यह उन तीन मैचों में से एक मैच था जब टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ये दोनों देशों की महिला टीम के बीच एकमात्र ऐसा मैच है, जो एक-दूसरे के देश में अब तक खेला गया है.

कहां देख सकेंगे लाइव मैच

महिला एशिया कप 2024 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे. ऐसे में फैंस टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा अगर फैंस टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच को फ्री में देखना चाहते हैं. फैंस को हॉटस्टार ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना है. भारत में टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. इसके अलावा डीडी पर भी मैच का लाइव प्रसारण होगा.

फैंस फ्री में देख सकेंगे मुकाबले

डीडी स्पोर्ट्स को महिला टी20 एशिया कप 2024 मैच के प्रसारण अधिकार मिला हैं. डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर भारत के मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी फ्री डिश और अन्य डीटीटी (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. महिला टी20 एशिया कप 2024 की लाइव कमेंट्री रेडियो पर AIR (ऑल इंडिया रेडियो) रेनबो 103 FM पर भी किया जाएगा.

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता.

पाकिस्तान: निदा डार (कप्तान), तस्मिया रूबाब, इरम जावेद, ओमाइमा सोहैल, गुल फ़िरोज़ा, डायना बेग, तुबा हसन, नश्रा संधू, नाजिहा अल्वी, फ़ातिमा सना, मुनीबा अली, आलिया रियाज़, सादिया इक़बाल, सिदरा अमीन और सैयदा अरूब शाह.