How To Watch IND vs ZIM, 1st T20I Live Streaming: जिम्बाब्वे के खिलाफ यंग इंडिया की परीक्षा, कल खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला; जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे लाइव मैच
शुभमन गिल और सिकंदर रजा (Image: @Anwesha33704014, @saeedmalik91/Twitter)

India Tour Of Zimbabwe: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का दौरा करने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 6 जुलाई से 5 टी20 इंटरनेशनल (T20 International Series) मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में होगी और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) का नेतृत्व सिकंदर रजा (Sikandar Raza) करते हुए नजर आएंगे.

सीरीज में 5 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका पहला मैच 6 जुलाई को होना है. टीम इंडिया हरारे पहुंच चुकी है और जल्द ही प्रैक्टिस भी शुरू हो जाएगी. इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. सीरीज से भारतीय टीम से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. IND vs ZIM T20 Series 2024: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में ये भारतीय गेंदबाज मचा सकते हैं कोहराम, इन पर होगी सबकी नजर; देखें आंकड़े

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच कल यानी 6 जुलाई से लेकर 14 जुलाई के बीच पांच टी20 मैच खेले जाने हैं. आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, रियान पराग और तुषार देशपांडे पहली बार मौका मिला हैं.

सीरीज शुरू होने से तुरंत पहले संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को पहले 2 मुकाबलों से बाहर कर दिया गया था क्योंकि ये तीनों दिग्गज बारबाडोस में फंसे हुए थे. इन तीनों की जगह पहले 2 मैचों के लिए साई सुदर्शन, हर्षित राणा और जितेश शर्मा को स्क्वाड में शामिल किया गया. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है. संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल पहले 2 मैचों में नहीं खेलेंगे.

इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा संन्यास ले चुके हैं. जिम्बाब्वे के कप्तान सिंकदर रजा होंगे.

कितने बजे शुरू होगा मैच

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. ये मुकाबला लोकल टाइम के अनुसार, दोपहर में 1 बजे शुरू होगा. लेकिन, भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 4.30 बजे से शुरू होगा.

कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला

बता दें कि टीम इंडिया और जिम्बाब्वे सीरीज के सभी 5 मुकाबले भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. वहीं, इस सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, रियान पराग, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई.