मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 7 विकेट के अंतर से जीता था. टीम इंडिया मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेगी और टीम की कोशिश तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी. IND vs SL 1st ODI: भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त
बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. ऐसे में दूसरे वनडे को जीतकर भारत सीरीज पर कब्जा कर सकता है. जीत का फायदा भारत को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में मिलेगा. अगर टीम इंडिया आज का मुकाबला जीतेगी तो एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. भारत आज के मुकाबले को जीतता है तो ये श्रीलंका पर उसकी 93वीं जीत होगी, जो कि किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे जीत का नया रिकॉर्ड होगा.
श्रीलंका के लिए मुकाबला आसान नहीं कहा जा सकता है. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार मेजबान टीम की रणनीति कैसी रहेगी. इस बार श्रीलंका की तरफ से कुछ अलग रणनीति देखने को मिल सकती है. मुमकिन है कि श्रीलंकाई टीम प्लेइंग इलेवन में कुछ चेंज भी करें.
टॉस होगा अहम
प्रेमदासा स्टेडियम में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो जरूर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी, दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए टीम ने सिर्फ 20 प्रतिशत मौकों पर जीत दर्ज की है. इस मैदान पर जो भी टीम पहले उतरेगी वो 300 से ज्यादा रन स्कोर पर लगाना चाहेगी.
कैसे और कहा देखें
सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले वनडे सीरीज का टेलीकास्ट राइट्स है. डीडी स्पोर्ट्स इन मुकाबलों का फ्री टेलीकास्ट करेगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है.
श्रीलंका की प्लेइंग 11 : अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, इसुरु उदाना.
भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, इशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.