मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला कल यानी 23 फरवरी से रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. ये मुकाबला सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया ने राजकोट (Rajkot) में जीत दर्ज करने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की लीड हासिल की. टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया और 434 रनों से टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में टीम इंडिया रांची टेस्ट (Ranchi Test) में भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने के लिए मैदान में उतरेगी. IND vs ENG 4th Test Pitch Report: कल से रांची में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में किसे मिलेगी मदद? यहां जानें पिच रिपोर्ट
रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी. ऐसे में इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया रांची में अपना तीसरा टेस्ट मुकाबला खेलने को तैयार है.
चौथे मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से रेस्ट देने का फैसला लिया हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अब गेंदबाजी यूनिट को तैयार करने को लेकर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
हेड टू हेड <%B9%E0%A4%BE%E0%A4%82+%E0%A4%94%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%89%E0%A4%A0%E0%A4%BE%E0%A4%8F+%E0%A4%AE%E0%A5%88%E0%A4%9A+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%B2%E0%A5%81%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%A4&body=Check out this link https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Fcricket%2Fhow-to-watch-ind-vs-eng-4th-test-live-streaming-fourth-test-will-be-played-between-team-india-and-england-from-tomorrow-know-when-where-and-how-to-enjoy-the-match-2081447.html" title="Share by Email">