How To Watch Enlgand vs Australia, 3rd ODI Live Streaming In India: तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दूसरे वनडे में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 44.4 ओवरों में महज 270 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 74 रनों की शानदार पारी खेली. एलेक्स कैरी के अलावा कप्तान मिशेल मार्श ने 60 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कारसे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Live Streaming: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कल यानी 24 सितंबर को पांच मैचों की वनडे सीरीज 2024 (ODI Series 2024) का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेस्टर-ले-स्ट्रीट (Chester-le-Street) के रिवरसाइड ग्राउंड (Riverside Ground) में शाम साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा. दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट में भी इंग्लैंड को सात विकेट से रौंदा था. England vs Australia 3rd ODI: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
अनुभवी स्टार आलराउंडर मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने इस सीरीज में बेहतरीन शुरुआत की है. अब ऑस्ट्रेलिया की निगाहें तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. वहीं, इस करो या मरो मुकाबले में इंग्लैंड की टीम सीरीज में पहली जीत के साथ वापसी करना चाहेगी.
दूसरे वनडे का हाल
दूसरे वनडे में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 44.4 ओवरों में महज 270 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 74 रनों की शानदार पारी खेली. एलेक्स कैरी के अलावा कप्तान मिशेल मार्श ने 60 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कारसे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 271 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 40.2 ओवर में महज 202 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 1971 में खेला गया था. अब तक दोनों टीमों के बीच 158 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 90 में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 63 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं, 2 मैच टाई रहा है और 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया है. इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 73 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम को 33 मुकाबलों में जीत मिली है और 36 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं. जबकि 2 मैच टाई और 2 में कोई नतीजा नहीं निकला है.
जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज 2024 का आधिकारिक प्रसारण राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले का खेल सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी/एचडी पर देख सकेंगे. वही, तीसरे वनडे का लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
England Cricket Team Playing 11 Probable : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, विल जैक, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, ओली स्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद.
Australia National Cricket Team Playing 11 Probable : ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.