KKR vs RR 54th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 54वें मुकाबले में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' वाला है. आज के मुकाबले में हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. बात करें इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दोनों ही टीमों ने अबतक 13-13 मैच खेलते हुए क्रमशः छह-छह जीत हासिल किए हैं. कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम मौजूदा समय में 12 (-0.467) अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर स्थित है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहतर रन औसत की वजह से 12 (-0.377) अंक लेकर अंकतालिका में छठवें स्थान पर काबिज है.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से इस बार आईपीएल का 13वां सीजन देश के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जा रहा है. अगर आप किन्ही कारणों बस आईपीएल का लुत्फ टीवी पर नहीं उठा पा रहे हैं तो इसका आनंद आप डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर ले सकते हैं. डिज्नी+ हॉटस्टार इस साल आईपीएल की स्ट्रीम पार्टनर है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ड्रीम11 आईपीएल 2020 का 19 सितंबर से 10 नवंबर, 2020 तक लाइव प्रसारण करेगा.
ऐसे में आप कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जानें वाले आज के मुकाबले को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा.
अपने मोबाइल फोन में ऐसे डाउनलोड करें हॉटस्टार:
1- मोबाइल में हॉटस्टार डाउनलोड करना बहुत आसान है. पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाएं और वहां Hotstar सर्च करें.
2- इसके बाद इंस्टॉल ऑप्शन पर जाएं और अपने फोन में इंस्टॉल एप पर क्लिक करें.
3- इंस्टॉल होने के बाद आपको अपने एप्लिकेशन मेनू में या होम स्क्रीन पर एक हॉटस्टार ऐप आइकन दिखाई देगा.
4- इसके बाद आप अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट से साइन इन करके या आवश्यक विवरण प्रदान करके साइन अप करके ऐप खोल को सकते हैं.
5- साइन इन करते ही आप हॉटस्टार पर लाइव वीडियो, खेल प्रतियोगिताओं जैसे आईपीएल, टीवी शो, फिल्में और बहुत कुछ देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- RCB vs SRH 52nd IPL Match 2020: बैंगलौर के खिलाफ मिली शानदार जीत का श्रेय David Warner ने गेंदबाजों को दिया
बता दें कि हॉटस्टार हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, पंजाबी जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध है. हॉटस्टार पर टीवी श्रृंखला, समाचार, फिल्मों सहित 1 लाख घंटे तक की वीडियो सामग्री उपलब्ध है.