How To Buy KKR vs RCB IPL 2025 Ticket: जानें कोलकाता और बेंगलुरु के मुकाबले की सबसे सस्ती टिकट कितने में है उपलब्ध? बस एक क्लिक पर देखें ऑनलाइन खरीदने का पूरा प्रॉसेस
केकेआर बनाम आरसीबी (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru, Indian Premier League 2025 1st Match Ticket Online: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज कल यानी 22 मार्च से होने वाला है. आईपीएल के आगामी सीजन में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें जोर-शोर से आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स क्रिकेट टीम (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू क्रिकेट टीम (RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. इस सीजन में केकेआर की अगुवाई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. जबकि, आरसीबी की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर हैं. KKR vs RCB, IPL 2025 1st Match: टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने के बेहद करीब विराट कोहली, आईपीएल के आगामी सीजन में 'रन मशीन' बना सकते हैं महारिकॉर्ड

क्या आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच को आप भी स्टेडियम से देखना चाहते हैं? इस मुकाबले का लुफ्त उठाने के लिए आप कहां से टिकट ले सकते हैं? साथ ही जानें सबसे सस्ती टिकट के लिए कितना पैसा खर्च करना होगा? बता दें कि बुकमायशो (BookMyShow) के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच कल खेले जाने वाले पहले मुकाबले की सारी टिकटें बिक चुकी हैं.

क्या फैंस अभी भी खरीद सकते हैं टिकट?

आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले के लिए टिकटों की प्राइस 900 रुपए से 15,000 तक थी. इस मुकाबले के टिकट की जबरदस्त डिमांड थी. लिहाजा, इस मैच के टिकट खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगा. लेकिन अगर फैंस टिकट चाहते हैं तो क्या करना होगा? क्या क्रिकेट फैंस के पास कोई विकल्प मौजूद है? दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बुकमायशो पर केकेआर और आरसीबी के मैच से पहले टिकट विंडो खुल सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फैंस टिकट खरीद सकते हैं.

आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस बार केकेआर की टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेगी, जबकि रजत पाटीदार आरसीबी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं, दोनों टीमें पहले मैच को जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने का प्रयास करेंगे.

मैच से पहले होगी ओपनिंग सेरेमनी

आईपीएल 2025 से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे. ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के अलावा सिंगर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह जैसे जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे.