KKR vs RCB, IPL 2025 1st Match: टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने के बेहद करीब विराट कोहली, आईपीएल के आगामी सीजन में 'रन मशीन' बना सकते हैं महारिकॉर्ड
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Kolkata Knight Riders Cricket Team vs Royal Challengers Bengaluru Cricket Team, Indian Premier League 2025 1st Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज कल यानी 22 मार्च से होने वाला है. आईपीएल के आगामी सीजन में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें जोर-शोर से आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स क्रिकेट टीम (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू क्रिकेट टीम (RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. इस सीजन में केकेआर की अगुवाई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. जबकि, आरसीबी की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर हैं. KKR vs RCB IPL 2025, Kolkata Weather & Pitch Report: नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल ओपनिंग मैच का खेल बिगाड़ेगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम और ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट

आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. आईपीएल के आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐसा महारिकॉर्ड बना सकते हैं जो आज तक भारतीय बल्लेबाज नहीं बना पाया है.

टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली

अगर आईपीएल के 18वें सीजन में आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली 114 रन बना लेते हैं, तो वह ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज आज तक ये महारिकॉर्ड नहीं बना पाया है. अगर विराट कोहली ऐसा करते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा लेंगे.

इस खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे विराट कोहली

बता दें कि टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 399 टी20 मैचों में 41.43 की औसत से 12,886 रन बनाए हैं. 114 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले टीम इंडिया के पहले और वर्ल्ड क्रिकेट के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. ओवरऑल टी20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक ने ही 13,000 या उससे ज्यादा रन बनाने का अनोखा कारनामा किया है.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 463 मैचों में 14562 रन

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) - 494 मैचों में 13610 रन

कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) - 695 मैचों में 13537 रन

शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 553 मैचों में 13535 रन

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 399 मैचों में 12913 रन

विराट कोहली (भारत) - 399 मैचों में 12886 रन.

मैच से पहले होगी ओपनिंग सेरेमनी

आईपीएल 2025 से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे. ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के अलावा सिंगर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह जैसे जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे.