नई दिल्ली, 23 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह रेड कलर के टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं जिसपर एक बिल्ली की इमेज बनी हुई है. अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, 'आप में से किसी ने इस कार्टून को देखा है क्या?'
बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में उन्हें विकेट के पीछे हॉलीवुड सांग 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन तूने चुराया मेरे दिल का चैन' गाते हुए सुना गया था. इसके पश्चात् उनके टी-शर्ट पर बनें इस कार्टून कैरेक्टर को देखकर साफ पता चल जाता है कि वह कार्टून के बड़े दीवाने हैं. 23 वर्षीय पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 89 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को तीन विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant: धोनी से तुलना शानदार, पर भारतीय क्रिकेट में खुद की पहचान बनाना चाहते हैं पंत
टीम की इस शानदार जीत में पंत के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज और कई अन्य खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. गिल ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके पश्चात् अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मध्यक्रम में अर्धशतक लगाते हुए टीम को मजबूती प्रदान की.
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा निचले क्रम में ऋषभ पंत ने तेजी से नाबाद 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया. पंत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 138 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके एवं एक छक्का लगाया.