Harshit Rana Released From Team India’s Squad: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले हर्षित राणा की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, बर्मिंघम टेस्ट से पहले स्क्वाड से रिलीज़- रिपोर्ट
हर्षित राणा(Photo credits: X/@KnightsVibe)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जाएगा. जिससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा अपडेट मिला है. रिपोर्ट के अनुसार, तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है. यह मैच ‘सचिन-एंडरसन ट्रॉफी’ के अंतर्गत खेला जाएगा. टीम इंडिया को हेडिंग्ले टेस्ट में पांच विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी, जहां टीम ने कुल मिलाकर 800 से अधिक रन बनाए और पांच खिलाड़ियों ने शतक जड़े, फिर भी हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने पांच शतक लगाने के बावजूद मैच गंवा दिया. हेडिंग्ले टेस्ट में डेब्यू करने वाले साई सुधर्शन की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता, एजबेस्टन टेस्ट में खेलना संदिग्ध; रिपोर्ट्स

हर्षित राणा को क्यों किया गया स्क्वाड से बाहर?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हर्षित राणा को टीम में एहतियात के तौर पर शामिल किया गया था. लेकिन जब टीम इंडिया लीड्स से बर्मिंघम के लिए बस से रवाना हुई, तो हर्षित उस बस में शामिल नहीं थे. स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे टीम बस से निकली और खिलाड़ियों को दो दिन का आराम दिया गया है, जिसके बाद वे दूसरे टेस्ट की तैयारी शुरू करेंगे.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को लेकर कहा था, "मैंने अभी चयनकर्ता अध्यक्ष से बात नहीं की है. मैं उनसे बात करूंगा क्योंकि ग्रुप में कुछ खिलाड़ियों को हल्की चोट की आशंका थी, इसलिए हमने उन्हें बैकअप के तौर पर बुलाया था. लेकिन फिलहाल सब कुछ ठीक लग रहा है, इसलिए अगर सभी खिलाड़ी फिट हैं, तो हर्षित को वापस भेजा जाएगा."

अब यह साफ हो गया है कि टीम में किसी भी प्रकार की चोट की समस्या नहीं है और हर्षित राणा को भारत वापस भेज दिया गया है. हर्षित राणा ने इससे पहले इंडिया ए के लिए भी प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड दौरे पर पहले से मौजूद थे. बीसीसीआई ने उन्हें मुख्य स्क्वाड में शामिल किया था. 23 वर्षीय राणा ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं. उनका टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हुआ था.