RCB-W vs GG-W WPL 2025 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग में स्मृति मंधना की आरसीबी से टकराएगी हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच का प्रसारण
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(WPL) बनाम मुंबई इंडियंस(WPL) महिला प्रीमियर लीग 2025 का आधिकारिक प्रसारण भागीदार भारत में Viacom18 है. जो अपने ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म JioHotstar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते है, जो अपने ऐप और वेबसाइट पर आरसीबी-डब्ल्यू बनाम एमआई-डब्ल्यू WPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा.
Royal Challengers Bengaluru (WPL) vs Mumbai Indians (WPL): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (WPL) बनाम मुंबई इंडियंस(WPL) महिला प्रीमियर लीग 2025 का 20वां मुकाबला 11 मार्च(मंगलवार) को मुंबई(Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम(Brabourne Stadium) में खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. खासकर तीसरे मुकाबले के बाद से टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई. शुरुआती दो मैचों में शानदार जीत के बाद RCB ने लगातार पांच मुकाबले गंवाए और अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गजों के साथ बनाएं अपनी ड्रीम11 विनिंग फैंटेसी टीम
UP वॉरियर्स के खिलाफ हार के साथ ही RCB की प्लेऑफ की उम्मीदें टूट गईं. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर RCB को लेकर फनी मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई. फैन्स ने टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर जमकर मजाक उड़ाया। स्मृति मंधाना की अगुवाई में टीम ने सात मुकाबलों में से सिर्फ दो में जीत हासिल की और अब आखिरी मैच में जीत से ही वो चौथे स्थान पर पहुंच सकती है. हार की स्थिति में टीम तालिका में सबसे निचले पायदान पर ही रहेगी. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस (MI) ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ में पहले ही जगह पक्की कर ली है. मुंबई इंडियंस के अलावा गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है. मुंबई इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ के लिए लय बरकरार रखना चाहेगी. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच का प्रसारण