Gujarat Giants (WPL) vs Mumbai Indians (WPL): गुजरात जायंट्स (WPL) बनाम मुंबई इंडियंस(WPL) महिला प्रीमियर लीग 2025 का 19वां मुकाबला 10 मार्च(सोमवार) को मुंबई(Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम(Brabourne Stadium) में खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस वीमेंस अपनी स्टार खिलाड़ियों के साथ लगातार दबदबा बनाए हुए हैं, जबकि गुजरात जायंट्स वीमेंस अपनी हालिया जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी. मुंबई इंडियंस वीमेंस अब तक टूर्नामेंट में बेहद प्रभावी रही हैं, जिसमें हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नैट स्किवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी विश्व स्तरीय ऑलराउंडर मौजूद हैं. उन्होंने यूपी वॉरियर्ज़ वीमेंस के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की, जिसमें गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. यह भी पढ़ें: आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 10 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल
वहीं, गुजरात जायंट्स वीमेंस ने टूर्नामेंट की धीमी शुरुआत के बाद लगातार तीन मैच जीते हैं. खासकर दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत ने उनके मजबूत इरादों को साबित किया. इस मुकाबले में गुजरात ने 178 रनों का मुश्किल लक्ष्य तीन गेंद शेष रहते हासिल किया, जिससे उनकी बैटिंग लाइनअप की ताकत और गेंदबाजों की बेहतर होती परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई अपनी बादशाहत कायम रखती है या गुजरात अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए उलटफेर करती है.













QuickLY