Haris Rauf With No Batting Pads Video: 'ऐसा कभी नहीं देखा'! BBL में मजबूरन बिना पैड के बल्लेबाजी करने पहुचें हारिस रऊफ, वीडियो हुआ वायरल
Haris Rauf With No Batting Pads (Photo: Fox Cricket/BBL)

Harris Rauf Came Out to bat With No Pads: मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच बीबीएल 2023-24 का 12वां मैच ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के लविंगटन स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में स्टार्स ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हालाँकि मेलबर्न स्टार्स की शुरवात कुछ खास नहीं रही. सैम हार्पर और थॉमस रोजर्स जल्दी आउट हो गए. उसके बाद बीयू वेबस्टर और कप्तान ग्लेंन मैक्सवेल ने 50 रनों के उपर साझेदारी की. यह भी पढ़ें: MCA Forced Spectators: भारतीय महिलाओ के टेस्ट मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में टिकट होने के बावजूद दर्शकों को दूसरे सीट पर बैठने को किया मजबूर, जानें क्या है माजरा

मेलबर्न स्टार्स की तरफ से सबसे ज्यादा वेबस्टर 59(44) और मैक्सवेल ने 30(16) रन बनाए. इस बीच स्टार्स के पारी के दौरान एक विचित्र घटना घटी. दरअसल, स्टार्स के 6 विकेट के नुकशान पर 172 रन थे और राउफ गेंदबाजी के लिए तैयार हो रहे थे. तभी डेनियल सैम्स ने एक ओवर में 3 झटके. पहले वेबस्टर को अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ के आउट किया. फिर गेंद पर उस्मान मीर और इसके बाद टीम हैट्रिक पूरी करने के लिए तीसरी गेंद पर मार्क स्टेकेटी को कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने रन आउट करा दिया। इस बीच हरीश रउफ को बिना किसी पैड के मैदान में प्रवेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा. जो आज के समय में क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखा गया था.

देखें वीडियो:

रऊफ अपना बल्ला पकड़कर हेलमेट और दस्ताने पहनकर संघर्ष करते हुए मैदान पर पहुंचे. लेकिन उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर होने के कारण पैड लगाने की उपेक्षा की. अब हरीश रउफ की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. बता दें की मेलबोर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 172 रन बनाए.