Throwback Picture: समुद्र के किनारे मस्ती के मुड में नजर आए हार्दिक पांड्या, देखें तस्वीर
हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शुक्रवार यानि आज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी समुद्र के किनारे किसी बीच पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को अपलोड करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'सूर्य, रेत और समुद्र.' बता दें कि इससे पहले हाल ही में पांड्या की पत्नी नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर डालकर पूछा था, 'आप लोगों का क्वारंटाइन कैसा जा रहा है.' इससे पहले कोई दूसरा जवाब देता पांड्या ने खुद लिखा, 'तुम्हारे साथ सबसे बढ़िया.'

बता दें की कि नताशा और हार्दिक ने इसी साल पहली जनवरी को अपनी इंगेजमेंट का खुलासा किया था. दोनों ने एक वीडियो पोस्ट करके सबको चौंका दिया था. इस वीडियो में हार्दिक नताशा को रिंग के साथ प्रपोज कर रहे थे. बता दें कि पांड्या जहां लंबे समय से चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, वहीं नताशा पिछली बार साल 2018 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जीरो में एक कैमियो रोल में नजर आयी थीं.

 

View this post on Instagram

 

Sun ☀️ Sand 🏖 Sea 🌊 #Throwback

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की तरह उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक भी है बेहद ही हुनरबाज, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

बात करें हार्दिक पांड्या के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए अबतक 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 18 इनिंग्स में 532 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए 54 वनडे मैच खेलते हुए 38 इनिंग्स में 957 और 40 T20 मैच खेलते हुए 25 इनिंग्स में 310 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने देश के लिए 11 टेस्ट मैच में 17, वनडे में 54 और T20 क्रिकेट में 38 विकेट चटकाए हैं.