देश के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत ने इस खास अंदाज में दी बधाई
अनिल कुंबले (Photo Credits: IANS)

Happy Birthday Anil Kumble: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) का जन्म आज ही के दिन 17 अक्टूबर 1970 में कर्नाटक (Karnataka) के बैंगलोर (Bangalore) शहर में हुआ था. कुंबले ने देश के लिए 25 अप्रैल 1990 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ शारजाह (Sharjah) में वनडे डेब्यू करते हुए अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया. इस दौरान कुंबले ने कई सारे ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिन्हें आज के समय में तोड़ना लगभग नामुमकिन साबित हो रहा है.

कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 236 इनिंग्स में 619 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कुंबले के नाम आठ बार 10 विकेट, 35 बार पांच विकेट और 31 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. कुंबले का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन खर्च कर 10 विकेट है. वहीं बात करें उनके वनडे प्रदर्शन के बारे में तो कुंबले ने 271 मैच खेलते हुए 265 इनिंग्स में 337 सफलता प्राप्त की है. इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट और आठ बार चार विकेट लिए. कुंबले का वनडे में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन खर्च कर छह विकेट है. यह भी पढ़ें- Happy Birthday Anil Kumble: आज 49 वर्ष के हुए फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले, जानिए क्रिकेट से जुड़े रोचक आकड़ें

देश के इस महान खिलाड़ी के 49वें जन्मदिन पर उनके क्रिकेट फैंस और उनके साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी है, जो इस प्रकार है-

वीरेंद्र सहवाग-

भारतीय टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अनिल कुंबले के जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा कि, 'भारत के सबसे महान विजेताओं में से एक और शानदार रोल मॉडल. आपको दूसरे शतक से वंचित करने के लिए क्षमा करें भाई, लेकिन मैं प्रे करता हूं कि आप वास्तविक जीवन में शतक बनाए. बस 51 रन और बनाना है...चलो अनिल भाई ...हैप्पी बर्थडे.

गौतम गंभीर-

वहीं वीरेंद्र सहवाग के साथी सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में बीजेपी के लिए पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लिखा कि, 'भारत के महान विजेता खिलाड़ी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैंने आपसे बहुत कुछ सिखा है, और आप सबसे अच्छे लीडर हैं जो मैंने खेला है. क्रिकेटरों की प्रेरक पीढ़ियों के लिए धन्यवाद.

हरभजन सिंह-

टीम इंडिया में टर्बनेटर नाम से मशहुर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने लिखा कि, 'महानतम स्पिनर ने कभी मैच खेला... भारत के लिए सबसे बड़ा मैच विनर..हैप्पी बर्थडे मेरे बॉलिंग पार्टनर और गुरु. यह भी पढ़ें- IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने अनिल कुंबले को सौपीं टीम की बड़ी जिम्मेदारी

बता दें कि अनिल कुंबले को 24 जून 2016 में टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद होने की वजह से उन्होंने 21 जून 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.