GT vs RR, IPL 2023 Match 23: आज होगा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रोचक आंकड़े
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में आज डबल हेडर का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ये मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये मैच हमे पिछले साल हुए आईपीएल (IPL) फाइनल की याद दिलाएगा, इसी ग्राउंड पर इन्ही दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी जिसमें गुजरात ने शानदार जीत दर्ज की थी. आज संजू सैमसन (Sanju Samson) एंड टीम उस हार का बदला लेने उतरेगी.

गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह मैच इस टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच है इसलिए इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. साल 2021 से अब तक अहमदाबाद में खेले 9 आईपीएल मुकाबलों में रन चेज करने वाली टीम 7 बार जीती है. यानी सिर्फ 2 बार ही स्कोर डिफेंड हो सका है. MI vs KKR, IPL 2023 Match 22 Live Score Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को दिया रनों का विशाल लक्ष्य, वेंकटेश अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. यह मैदान गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान है और इस सीजन में अब तक 2 मैचों की मेजबानी कर चुका है. साल 2021 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने इस नाम बदलकर 'नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम' कर दिया था. यह दर्शक क्षमता के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम में 1 लाख 30 हजार से अधिक दर्शक एक साथ मैच का आनंद ले सकते हैं.

आईपीएल के 20 मैचों की मेजबानी कर चुका है नरेंद्र मोदी स्टेडियम

बता दें कि ये स्टेडियम आईपीएल के 20 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं. इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर (207/7) कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था. यहां न्यूनतम स्कोर (102) राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था.

कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

इस मैदान पर दो तरह की पिचें हैं. एक काली मिट्टी की और दूसरी लाल मिट्टी की. काली मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को अच्छी गति और उछाल मिलने में काफी मदद करती है. दूसरी तरफ लाल मिट्टी की पिचें आमतौर पर स्पिनरों और मध्यम गति के गेंदबाजों की मदद करती हैं, जो विविधता का उपयोग करते हैं. अहमदाबाद में क्यूरेटर आमतौर पर गति के अनुकूल पिच बनाते हैं जिससे बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है.

आंकड़े भी इसी तरफ इशारा करते हैं कि जिस टीम ने अहमदाबाद में टारगेट का पीछा किया है, उसे ज्यादातर मैचों में जीत मिली है. साल 2021 से अब तक यहां खेले 9 आईपीएल मुकाबलों में रन चेज करने वाली टीम 7 बार जीती है. यानी सिर्फ 2 बार ही स्कोर डिफेंड हो सका है. आज गुजरात और राजस्थान में रन चेज का मौका किसे मिलेगा, फैसला टॉस करेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, एडम ज़म्पा

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.