
Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants, TATA IPL 2025 64th Match Toss Update And Live Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ गया हैं. इस टूर्नामेंट का 64वां मुकाबला आज यानी 22 मई को गुजरात टाइटंस (GT) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. गुजरात टाइटंस की टीम अब तक 12 मैचों में 18 अंक ले चुकी टाइटंस प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. टॉप 2 में बने रहने के लिए गुजरात टाइटंस के लिए जीत अहम है. इस सीजन में एलएसजी की अगुवाई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं. जबकि, जीटी की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर हैं. इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. यह भी पढ़ें: GT vs LSG, TATA IPL 2025 64th Match Winner Prediction: गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
Gujarat Titans win the toss and opt to bowl first.!!
#GTvLSG #TATAIPL #IPL2025 pic.twitter.com/DsTon5OYBD
— its cinema (@iitscinema) May 22, 2025
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
IPL 2025 के 64वें मुकाबले के लिए गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन!🔵🔵🏏#IPL2025 #Cricket #GTvLSG #RishabhPant #ShubmanGill #GT #LSG #Viral #T20Is pic.twitter.com/Xuz68As9zo
— CricBull (@CricBull) May 22, 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के.
गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच का लाइव स्कोरकार्ड:
गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में अब तक नौ मुकाबले जीत चुकी हैं. गुजरात टाइटंस फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है, जबकि पांच जीत दर्ज करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सातवें पायदान पर है. एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच गई है तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स इस दौड़ से बाहर है. पिछली बार जब ये दोनों टीमें एकाना स्टेडियम में भिड़ी थीं, तो एलएसजी ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी और वे इसी तरह के परिणाम को दोहराने की कोशिश करेंगे.