GT vs DC, IPL 2024 32nd Match: आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

GT vs DC, IPL 2024 32nd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. गुजरात टाइटंस अपना पिछले मैच जीतकर आ रही है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. दोनों टीमों की तरफ से लीग में अभी तक ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं देखने को मिला.

इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने अबतक 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 3 मैच में जीत दर्ज हुई हैं और फिलहाल गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर हैं. इसी तरह नौवें स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स ने 6 में से महज 2 मैचों में जीत दर्ज की हुई है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. Rohit Sharma Pasting Stickers on His Bat: रोहित शर्मा ने अपने बल्ले पर स्टिकर चिपकाने का वीडियो किया साझा, देखें पोस्ट

हेड-टू-हेड

आईपीएल इतिहास में अब तक गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें कुल 3 मैचों में आपस में भिड़ी हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंसने 2 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 मैचों में आमने-सामने थी, जिसमें से 1-1 मैच दोनों टीमों ने जीते थे. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच एक ही मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 14 रन से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सर्वोच्च स्कोर गुजरात टाइटंस के नाम (171) पर है.

गुजरात टाइटंस से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

बता दें कि गुजरात टाइटंस की मौजूदा टीम से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का खूब चला है. केन विलियमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 मैचों में 54.77 की औसत और 127.72 की स्ट्राइक रेट से 493 रन बनाए हैं. केन विलियमसन के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36.83 की औसत और 121.09 की स्ट्राइक रेट से 442 रन अपने नाम किए हैं. गेंदबाजी में लेग स्पिनर राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 मैचों में 18.15 की औसत से 20 विकेट चटकाए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स से इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा टीम से गुजरात टाइटंस के खिलाफ अक्षर पटेल ने 3 मैचों में 126.78 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए. इस बीच 36 रन अक्षर पटेल का सर्वोच्च स्कोर रहा हैं. अक्षर पटेल के अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी इकलौती पारी में 43 रन बनाए हैं. गेंदबाजी पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज खलील अहमद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 मैचों में 19.20 की औसत और 8.00 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट चटकाए हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

आईपीएल में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 30 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर गुजरात टाइटंस कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 जीते हैं और 5 में हार झेली है. दिल्ली कैपिटल्स ने यहां पर 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 2 में ही हार का सामना किया है.