इन दिनों हर किसी पर वर्ल्ड कप 2019 का खुमार चढ़ा हुआ है. भारत (India) ने इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज करते हुए साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी थी. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी हराया. भारतीय फैन्स अपने देश की टीम को वर्ल्ड कप फिनाले में देखना चाहते हैं. अब गूगल के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने भी वर्ल्ड कप फिनाले को लेकर भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि भारत और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाएंगी.
सुंदर पिचाई को हाल ही में यूएसबीआईसी ने ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड से नवाजा था. वहां पर उनसे यूएसआईबीसी की अध्यक्ष निशा देसाई बिस्वाल ने कुछ सवाल पूछे. बातचीत के दौरान सुंदर पिचाई ने बताया कि उनकी क्रिकेट और बेसबॉल में काफी रूचि है. उन्होंने बताया कि वह भारत को विश्व कप 2019 के विजेता के रूप में देखना चाहते हैं. सुंदर पिचाई की माने तो फाइनल में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला होगा. इसके अलावा सुंदर पिचाई ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ें:- ICC CWC 2019: हार्दिक पांड्या ने कहा- अपने हाथ में 14 जुलाई को विश्व कप उठाना चाहता हूं
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होना था मगर अभी तक बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया है. बता दें कि विश्व कप के कई मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं.
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होना था मगर अभी तक बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया है. बता दें कि विश्व कप के कई मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं.