Team India के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इन भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का बतौर कोच कार्यकाल समाप्त हो गया हैं. रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. रवि शास्त्री ने कहा कि ये तीनों ही प्लेयर जबरदस्त हैं. इनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आकर कुछ ही समय हुआ हैं और अपने आपको ये अलग लेवल पर लेकर गए हैं. पिछले जेनरेशन के मुकाबले ये प्लेयर ज्यादा अनुभव के साथ आए थे. आईपीएल के कारन से पूरे खेल का डायनेमिक्स ही बदल गया हैं. आईपीएल में आपको दुनिया के बड़े बड़े धुरंधरों के साथ खेलने का मौका मिलता है और इसी वजह से आपको काफी अनुभव मिलता है.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया में अपना डेब्यू 2016 में किया था और अब वो तीनों ही फॉरमेट में टीम के मुख्य सदस्य बन गए हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी शानदार गेंदबाजी की है.

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2017 में अपना डेब्यू किया था और अब वो टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं. पंत ने अपने दम पर टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में कई मैच भी जिताए हैं. साल 2018 में शुभमन गिल अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे. आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलते हुए गिल ने कई बड़ी पारियां खेली हैं. इसके बाद गिल को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला और अब वो टेस्ट मैचों में लगातार खेलते हैं.