खेल जगत में क्रिकेट के चाहने वाले प्रशंसक आपको पुरे संसार में मिल जाएंगे. इस खेल को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. इसका सीधा कारण है कि इस खेल में न तो बल्लेबाज को पता होता है कि अगली गेंद पर क्या होने वाला है, और ना ही गेंदबाज और फील्डर को पता होता है कि अगली गेंद सीमा रेखा के बाहर जाएगी या मैदान में मौजूद किस फील्डर के हाथ में आएगी. इसलिए यह खेल बेहद ही मनोरंजक है. क्रिकेट बेहद मनोरंजक होने के साथ-साथ खतरनाक भी है. अबतक इस खेल में कई दिग्गज क्रिकेटरों की जान जा चुकी है, जो इस प्रकार हैं-
फिलिप ह्यूज:
दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) का निधन बीच मैदान में साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेले गए एक मुकाबले में सिर पर बॉल लगने से हो गई थी. इस मैच में शॉन एबट (Sean Abbott) की एक तेज गेंद उनके सिर पर लगने से उनके सिर की हड्डी टूट गई थी, और सिर से ज्यादा खून बहने के कारण उनका कुछ दिनों के बाद हॉस्पिटल में निधन हो गया.
रमन लांबा:
भारतीय टीम के लिए चार टेस्ट और 32 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी रमन लांबा (Raman Lamba) को बांग्लादेश में क्लब क्रिकेट के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी. इस मुकाबले में वह फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे और अचानक गेंद उनके सिर में लग गई. इस घटना के बाद वह तीन दिनों तक कोमा में रहे, और अंततः मात्र 38 साल के उम्र में उनका निधन हो गया. यह भी पढ़ें- क्रिस सिल्वरवुड इंग्लैंड के नए मुख्य क्रिकेट कोच नियुक्त, ट्रेवर बेलिस की लेंगे जगह
डेरिन रैंडाल:
दिवंगत राईट हैंडेड अफ्रीकी बैट्समैन डेरिन रैंडाल (Darryn Randall) का निधन महज 32 वर्ष की उम्र में घरेलू टूर्नामेंट खेलने के दौरान बॉल लगने से हो गई थी. इस मैच में वह पुल शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे कि अचानक गेंद रैंडाल के सिर में लग गई और वह मैदान में अचेत पड़ गए. घटना के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
जुल्फिकार भट्टी:
साल 2013 में एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान युवा बल्लेबाज जुल्फिकार भट्टी (Zulfiqar Bhatti) का निधन बल्लेबाजी के दौरान गेंद सिने में लगने से हो गया था. इस घटना के पश्चात उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
रिचर्ड बेऔमोंट:
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड बेऔमोंट (Richard Beaumont) का निधन 2012 में गेंदबाजी करते वक्त बीच मैदान में दिल का दौरा पड़ जाने से हो गया था. इस मैच में वह पांच विकेट लेकर शानदार फॉर्म में चल रहे थे.
बता दें कि वर्तमान क्रिकेट में बल्लेबाजों और फील्डरों की सुरक्षा के लिए काफी नए-नए उपकरण आ गए हैं, लेकिन फिर भी मैदान में खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आती रहती हैं.