BAN vs SA 1st Test 2024 Day 1 Scorecard: पहले दिन का खेल ख़त्म, बांग्लादेश की पूरी टीम 106 रन पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट खोकर बनाए 140 रन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo: @ProteasMenCSA/@BCBtigers)

Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज पहला मुकाबला 21 अक्टूबर(सोमवार) से ढाका(Dhaka) के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम(Shere Bangla National Stadium) में खेला जाएगा. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन बांग्लादेश के लिए काफी कठिन रहा. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ. पूरी टीम महज 106 रनों पर सिमट गई. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक, साउथ अफ्रीका ने 140/6 पर किया, जिससे उसे 34 रनों की बढ़त मिल चुकी है. बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर शादमान इस्लाम सिर्फ 4 गेंदों पर बिना खाता खोले वियान मुल्डर की गेंद पर एडेन मार्कराम को कैच थमा बैठे। उनके बाद मोमिनुल हक और कप्तान नजमुल होसैन शांतो भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश की शीर्ष क्रम की यह असफलता साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी का परिणाम थी. यह भी पढ़ें: 106 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पहली पारी, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने झटके तीन-तीन विकेट

महामुदुल हसन जॉय ने 97 गेंदों पर संघर्षपूर्ण 30 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके. अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (11 रन) और विकेटकीपर लिटन दास (1 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके. बांग्लादेश की पारी को तहस-नहस करने में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा. कगिसो रबाडा, वियान मुल्डर और केशव महाराज ने तीन-तीन विकेट लिए. खासतौर पर मुल्डर ने पहले तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया. केशव महाराज ने भी निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत भी साधारण रही. कप्तान एडेन मार्कराम सिर्फ 6 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार बने. इसके बाद टोनी डि ज़ोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स ने कुछ साझेदारी की, लेकिन वे भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. डि ज़ोर्जी ने 72 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि स्टब्स ने 27 गेंदों पर 23 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका की पारी को एक ओर से तैजुल इस्लाम ने तोड़ा. तैजुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 ओवरों में 49 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की टीम को दबाव में रखा. साउथ अफ्रीका के अन्य प्रमुख बल्लेबाज रयान रिकलटन (27 रन) और डेविड बेडिंघम (11 रन) भी तैजुल की गेंदबाजी का शिकार बने.

बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का स्कोरकार्ड

मैच का अहम मोड़ तब आया जब तैजुल ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए, जिससे साउथ अफ्रीका का स्कोर 99/5 हो गया. हालांकि, काइल वेर्रेनी और वियान मुल्डर ने पारी को संभालते हुए दिन का अंत बिना किसी और नुकसान के किया. वेर्रेनी 18* और मुल्डर 17* रन बनाकर नाबाद हैं. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम का प्रदर्शन सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहा. उन्होंने न सिर्फ शुरुआती विकेट लिए बल्कि मिडल ऑर्डर को भी ध्वस्त किया. उनके 5 विकेट ने बांग्लादेश को मैच में बनाए रखा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 140/6 के स्कोर पर है और उनके पास 34 रनों की बढ़त है.  दूसरे दिन बांग्लादेश को वापसी करने के लिए जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका को ऑल आउट करना होगा और फिर अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा.