Entertainers Cricket League 2024 schedule: एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 (Entertainers Cricket League 2024) का आगाज 13 सितंबर से हो गया हैं. यह टूर्नामेंट 13 से 22 सितंबर तक दिल्ली (Delhi) में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुछ छह टीमें नजर आएंगी. इन टीमों के बीच 10 दिनों में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे. इस टी10 क्रिकेट प्रतियोगिता (T10 Cricket Competition) में कुछ लोकप्रिय सोशल मीडिया सितारे और सेलेब्रिटी नजर आएंगे. बैंगलोर बैशर्स (Bangalore Bashers), डायनेमिक दिल्ली (Dynamic Delhi), हरियाणवी हंटर्स (Haryanvi Hunters), लखनऊ लायंस (Lucknow Lions), मुंबई डिसरप्टर्स (Mumbai Disruptors) और पंजाब वीर्स (Punjab Veers) इस ईसीएल टी10 में खेलेंगी.
एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 शेड्यूल के मुताबिक, सभी टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में दो बार एक दूसरे से टकराएंगी. पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 टीमें ईसीएल टी10 2024 प्लेऑफ़ में आगे बढ़ेंगी. टेबल में टॉप की दो टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर 1 में भिड़ेंगी जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें प्रतियोगिता में बने रहने के लिए एलिमिनेटर में भिड़ेंगी. Namibia Women Beat Zimbabwe Women, 9th Match Scorecard: नामीबिया ने जिम्बाब्वे को 24 रनों से हराया, मेकेले मवातिले ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
एलिमिनेटर का विजेता और क्वालीफायर 1 का हारने वाला फाइनल में दूसरे पायदान के लिए क्वालीफायर 2 में एक दूसरे के साथ खेलेंगी. एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा. उद्घाटन ईसीएल टी10 के सभी मैच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे. मुनव्वर फारुकी, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हन, हर्ष बेनीवाल, लवकेश कटारिया और अनुराग द्विवेदी ये कुछ बड़े स्टार्स इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे.
भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला
एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी टीवी चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी.
एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 का शेड्यूल:
13 सितम्बर
बैंगलोर बैशर्स बनाम हरियाणवी हंटर्स - शाम 5:30 बजे
मुंबई डिसरप्टर्स बनाम लखनऊ लायंस - रात 8:30 बजे
14 सितम्बर
पंजाब वीर्स बनाम डायनेमिक दिल्ली - शाम 5:30 बजे
बैंगलोर बैशर्स बनाम मुंबई डिसरप्टर्स - रात 8:30 बजे
15 सितम्बर
डायनामिक दिल्ली बनाम लखनऊ लायंस - दोपहर 2:30 बजे
बैंगलोर बैशर्स बनाम पंजाब वीर्स - शाम 5:30 बजे
हरियाणवी हंटर्स बनाम मुंबई डिसरप्टर्स - रात 8:30 बजे
16 सितम्बर
लखनऊ लायंस बनाम पंजाब वीर्स - शाम 5:30 बजे
डायनामिक दिल्ली बनाम हरियाणवी हंटर्स - रात 8:30 बजे
17 सितम्बर
डायनामिक दिल्ली बनाम मुंबई डिसरप्टर्स - शाम 5:30 बजे
बैंगलोर बैशर्स बनाम लखनऊ लायंस - रात 8:30 बजे
18 सितम्बर
बैंगलोर बैशर्स बनाम डायनेमिक दिल्ली - शाम 5:30 बजे
हरियाणवी हंटर्स बनाम पंजाब वीर्स - रात 8:30 बजे
19 सितंबर
पंजाब वीर्स बनाम मुंबई डिसरप्टर्स - शाम 5:30 बजे
हरियाणवी हंटर्स बनाम लखनऊ लायंस - रात 8:30 बजे
20 सितंबर
क्वालीफायर 1- शाम 5:30 बजे
एलिमिनेटर- रात 8:30 बजे
21 सितम्बर- क्वालिफायर 2 - रात 8:30 बजे
22 सितम्बर- फाइनल - रात 8:30 बजे.
एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 की टीमें
बेंगलुरु बैशर्स: अभिषेक मल्हान, आदर्श कुमार, अंकित कुमार, आर्यमान पाल, गगन सांगवान, गौरव राखेजा, करणजीत सिंह, केतन पटेल, निशांत विलियम्स, महेश केशवाला, राहुल मंडल, राज ग्रोवर, शुभम चावला, शुभम तेवतिया, सौरव ढांडा, तनुष सेठी , उमंग सेठी, पुष्पेंद्र राठी.
डायनामिक दिल्ली: सोनू शर्मा, पुष्कर राज ठाकुर, अरविंद अरोड़ा, रेयांश उपाध्याय, दीपक भाटी, सौरव यादव, अनंत लढ़ा, विक्की राजपूत, सौरभ भटनागर, राहुल भटनागर, नितिन चंदीला, अभय मित्रा, राहुल गर्ग, केशव मालू, रोहित खत्री, विक्की ठाकुर, लक्ष्य सिंह, अर्पित दुबे, अरविंद अरोरा, हर्षवर्द्धन जैन.
हरियाणवी हंटर्स: एल्विश यादव (कप्तान), लवकेश कटारिया, रजत दलाल, अर्चित कौशिक, अमन भदौरिया, अंश, अनुज चौधरी, कशिश पुंडीर, केशव चौधरी, लक्ष्य, ललित यादव, महिंदर, मोक्ष मुर्गुई, नवदीप कुंडू, रिभु मेहरा, रोहित लांबा , वैभव दीक्षित, विनय यादव, अभिषेक वत्स, अनूप चहल.
लखनऊ लायंस: अनुराग द्विवेदी, आशीष कुमार मीना, दीपक भारद्वाज, दीपक कुमार मीना, जय धुदाने, अपूर्व, हरपाल सैकिया, अमन दीप सिंह, शिवम राजपूत, अनुभव दुबे, उबैद खान, विकास छेत्री, पीयूष शर्मा, आकाश यदुवंशी.
मुंबई विघ्नकर्ता: मुनव्वर फारुकी (कप्तान), श्रवण क्षीरसागर, शुभम नितिन जाधव, मुदासिर भट, अरहम अब्बासी, आदित्य भदोरिया, दक्ष अजीत सिंह, सदाकत खान, श्रेय राय तिवारी, समर्थ जुरेल, अभिषेक वर्मा, अरुण श्रीकांत मशेट्टी, अनुज खुराना, सौरभ घाडगे, एली गोनी, विपिन भारद्वाज, मोहम्मद अली, करण खंडेलवाल, मयूर मेहता, सुयश राय.
पंजाब वीर्स: हर्ष बेनीवाल (कप्तान), क्षितिज खुराना, मोहित छिक्कारा, पवन चेची, अनुज नागर, जैगो गिल, मोहित गुप्ता, निखिल, विशाल चौधरी, नितिन गुप्ता, अंकित नागर, अरशद, वीर भाटी, शुभम चौधरी, युवराज पोरवाल, राहुल एस बिष्ट, नितिन सैनी.