England Women's National Cricket Team vs West Indies Women's Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 26 मई(सोमवार) को चेम्सफोर्ड के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने कप्तान हीथर नाइट की शानदार नाबाद पारी की बदौलत 144 रन बनाए और फिर गेंदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को 127 रन पर ही रोक दिया. इंग्लैंड महिला टीम ने तीसरे T20 में वेस्टइंडीज को दिया 145 रनों का लक्ष्य, हीथर नाइट ने ठोकी शानदार फिफ्टी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर डैनी व्याट पहले ही ओवर में ज़ैडा जेम्स का शिकार बन गईं. इसके बाद सोफिया डंकले और नैट साइवर-ब्रंट भी जल्दी पवेलियन लौट गईं. हालांकि कप्तान हीथर नाइट ने एक छोर संभाले रखा और 47 गेंदों में 66 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. हीथर का साथ दिया विकेटकीपर एमी जोन्स ने, जिन्होंने 22 रन बनाए, वहीं साइवर-ब्रंट ने 40 गेंदों में धीमे मगर अहम 37 रन जोड़े। इंग्लैंड ने अपने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान हेले मैथ्यूज़ ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं जाहज़ारा क्लैक्सन और ज़ैडा जेम्स को 1-1 सफलता मिली.
145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खास नहीं रही. नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिससे रन गति पर असर पड़ा. हालांकि कप्तान हेले मैथ्यूज़ ने 54 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज़ से बड़ा सहयोग नहीं मिला. रीलियाना ग्रिमंड ने 15 और शबीका गजनाबी ने 14 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड के सटीक गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने कोई भी बल्लेबाज़ लंबी पारी नहीं खेल सका. वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन ही बना सकी और 17 रनों से मुकाबला हार गई. इंग्लैंड की तरफ से लॉरेन बेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा लिन्सी स्मिथ और एमिली आर्लॉट ने भी 2-2 विकेट झटके और वेस्टइंडीज को दबाव में बनाए रखा.













QuickLY