ENG-W vs WI-W 3rd T20I 2025 Live Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने तीसरे T20 में वेस्टइंडीज को दिया 145 रनों का लक्ष्य, हीथर नाइट ने ठोकी शानदार फिफ्टी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इंग्लैंड महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England Women's National Cricket Team vs West Indies Women's Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 26 मई(सोमवार) को चेम्सफोर्ड के कंट्री ग्राउंड स्टेडियम में खेला जा रहा हैं.  इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाए. हीथर नाइट की पारी और हेली मैथ्यूज की घातक गेंदबाज़ी इस पारी के प्रमुख आकर्षण रहे. इंग्लैंड पहले ही तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और अब उसकी नजर क्लीन स्वीप पर है. वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने जीता टॉस, इंग्लैंड को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी की पहली ही गेंद पर डैनी वायट ज़ैदा जेम्स की गेंद पर बोल्ड हो गईं. इसके बाद सोफिया डंकली भी 6 गेंदों में केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. स्कोर जब 21/2 था, तब कप्तान हीथर नाइट और नेट स्किवर-ब्रंट ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. हीथर नाइट ने 47 गेंदों में 66 रन की कप्तानी पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वह अंत तक नाबाद रहीं और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, नेट स्किवर-ब्रंट ने 37 रन बनाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी धीमा रहा.

विकेटकीपर एमी जोन्स ने 17 गेंदों में 22 रन बनाकर स्कोर को गति दी. उन्होंने 4 आकर्षक चौके लगाए, लेकिन 16वें ओवर में हेली मैथ्यूज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं. वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने डंकली, स्किवर-ब्रंट और एमी जोन्स के अहम विकेट चटकाए. ज़ैदा जेम्स और जाहज़ारा क्लैक्सन को भी 1-1 सफलता मिली. इंग्लैंड महिला टीम द्वारा दिए गए 145 रनों के लक्ष्य का पीछा अब वेस्टइंडीज महिला टीम को करना है