England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 6 सितंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 190 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) संभाल रहे हैं और श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) कर रहे हैं. England vs Sri Lanka, 3rd Test Day 3 Rain Stops Play: बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल रूका, इंग्लैंड ने 97 रनों की बनाई बढ़त
तीसरे दिन का खेल जारी हैं. तीसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम ने 34 ओवरों में महज 156 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका को जीत के लिए 219 रनों की जरूरत हैं. इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 67 रनों की तूफानी पारी खेली. जेमी स्मिथ के अलावा डैनियल लॉरेंस ने 35 रन बनाए. जेमी स्मिथ और डैनियल लॉरेंस के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका. तीसरे दिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. लाहिरू कुमारा के अलावा विश्व फर्नांडो को तीन विकेट मिले.
यहां देखें इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
England vs Srilanka, 3rd Test
- England team Allout for 156 runs in the 2nd Innings.
- Magnificent Comback from Srilankan Bowlers in this test match.✨️
- Now Srilanka need 219 runs to win this test.#ENGvSL #JamieSmith #England #Srilanka #bbccricket #Lahiru pic.twitter.com/f4YbCDmlcy
— 🏏CricketFeed (@CricketFeedIN) September 8, 2024
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 45 रन जोड़े. इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में कप्तान ओली पोप ने सबसे ज्यादा 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में ओली पोप ने दो छक्के और 19 चौके जड़े.
पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 69.1 ओवरों में 325 रन बनाकर सिमट गई. ओली पोप के अलावा बेन डकेट ने 86 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से मिलन प्रियनाथ रथनायके ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मिलन प्रियनाथ रथनायके के अलावा लाहिरु कुमारा, विश्व फर्नांडो और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो विकेट चटकाए.
पहली पारी में श्रीलंका की टीम 61.2 ओवरों में 263 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली. धनंजय डी सिल्वा के अलावा कामिंदु मेंडिस 64 और सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने भी 64 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से ऑली स्टोन और जोश हल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. ऑली स्टोन और जोश हल के अलावा क्रिस वोक्स ने दो विकेट अपने नाम किए.