England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 3rd ODI 2024 Pitch Report: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 24 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में होगा. पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है. ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. जबकि दूसरे मुकाबले में रनों का बचाओ करते हुए कंगारू टीम ने 68 रनों से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. दूसरी ओर, इंग्लैंड टीम की नजरें तीसरे मुकाबला को जीतकर सीरीज में वापसी करना पर होगी. इंग्लैंड ने अब वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: England vs Australia 3rd ODI 2024 Live Streaming: आज इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा जामने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे में अब तक 158 बार भीड़ चुकी है. जिसमें 90 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड को 63 मैचों जीत मिली है. इस दौरान दो मैच टाई रहा है और 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया है. इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 75 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम को 35 मुकाबलों में जीत मिली है और 36 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं. जबकि 2 मैच टाई और 2 में कोई नतीजा नहीं निकला है.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट
चेस्टर-ले-स्ट्रीट में रिवरसाइड ग्राउंड की बात करें तो यह स्टेडियम बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल माना जाता है. हालांकि, इंग्लैंड के अन्य स्टेडियमों के विपरीत इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि खेल के आगे बढ़ने के साथ सतह धीमी और सुस्त होती जाती है. जिससे स्पिनरों का रोल अहम हो जाता है. इसके अलावा बल्लेबाज एक बार जमने के बाद बड़ी पारी भी खेल सकतें हैं. ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिल सकता हैं.
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 264 है. टॉस जीतने वाली टीम प्रतियोगिता में पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. इस मैदान पर अब तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 10 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. जबकि 13 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम
इंग्लैंड वनडे टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स (विकेट-कीपर), बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट (विकेट-कीपर), जेमी स्मिथ (विकेट-कीपर), ओली स्टोन, रीस टॉपली, जॉन टर्नर
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेट-कीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, कैमरून ग्रीन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस (विकेट-कीपर), ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा