England vs Australia 1st T20I Dream XI, Preview And Important Stats: इंग्लैंड को उसी के घर पर कड़ी टक्कर देगी ऑस्ट्रेलिया, पहले टी-20 मुकाबले से पहले जानें ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo: Twitter)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 11 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथेम्प्टन (Southampton) के द रोज़ बाउल स्टेडियम (The Rose Bowl Stadium) में रात 11 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वनडे (ODI) और टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जानी हैं. पहले टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड (England) ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में इंग्लैंड के नियमित कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) नहीं खेल रहे हैं. जोस बटलर की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी फिट साल्ट (Phil Salt) संभाल रहे हैं.

जोस बटलर के दाएं पैर की पिंडली में चोट लगी हैं, जिसकी वजह से वो बाहर हो गए है. जोस बटलर की जगह स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टी20 टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड के कप्तान फिल सॉल्ट होंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के कंधों पर होगा. चोटिल जोस बटलर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी-20 सीरीज खेलेंगी.

इंग्लैंड ने पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में तीन युवा खिलाड़ियों का डेब्यू करवाया है. इनमें जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन और जॉर्डन कॉक्स शामिल हैं. सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्प्टन में खेला जाएगा. चलिए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबला बराबरी का रहा है. दोनों टीमों के बीच कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं. इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 10 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई है. इस दौरान इंग्लैंड ने 5 सीरीज पर कब्जा किया हैं, जबकि 2 ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की हैं. इनके अलावा 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज में 2 पारियों में 209.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 130 रन बनाए थे. अपनी इस लय को जोश इंग्लिस बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे. जोश इंग्लिस के अलावा कप्तान मिशेल मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 33.60 की औसत और 129.23 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25.92 की औसत के साथ 13 विकेट लिए हैं.

बेस्ट ड्रीम इलेवन:

विकेटकीपर: फिल सॉल्ट और जोश इंगलिस.

बल्लेबाज: मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, लियाम लिविंगस्टोन और जेक फ्रेजर-मैकगर्क.

ऑलराउंडर्स: सैम करन (उपकप्तान) और विल जैक्स.

गेंदबाज: एडम जैम्पा, आदिल राशिद और जोफ्रा आर्चर.

कप्तान और उपकप्तान: ट्रेविस हेड (कप्तान), सैम करन (उपकप्तान).

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच आज साउथैम्प्टन में खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है.

ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज को 3-0 से जीता था. उस सीरीज में जोश इंग्लिस ने शानदार शतकीय पारी खेली थीं. जोश इंग्लिस के अलावा ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन और मार्श ने भी कुछ मैचों में अच्छी पारियां खेली थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट और एडम जैम्पा.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट (कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम करन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉप्ले.