Ben Duckett Deletes X Account: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह पर दिए बयान के बाद X अकाउंट किया डिलीट, आलोचनाओं से बचने की कोशिश?
बेन डकेट (Photo Credits: X Formerly Twitter)

Ben Duckett Deletes X Account: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(England National Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर दिए अपने बयान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है. पांच टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज से पहले उनके इस बयान ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब डकेट को अपने किसी बयान के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले उन्होंने भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर भी टिप्पणी की थी, जिस पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

आलोचनाओं से बचने के लिए X अकाउंट किया डिलीट?

डकेट के बयान के बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया और कई आलोचनात्मक टिप्पणियां कीं. इसे देखते हुए उन्होंने शायद विवादों से बचने के लिए X से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया. हालांकि, इस पूरे विवाद के बावजूद क्रिकेट फैंस की नजरें इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज पर टिकी होंगी, जो आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड में खेली जाएगी.

भारत की घरेलू बढ़त पर भी उठाए सवाल

डकेट ने यह भी कहा कि भारत का घरेलू प्रदर्शन शानदार रहता है, लेकिन इंग्लैंड में यह टीम वैसी मजबूत नहीं दिखेगी. "भारत घरेलू परिस्थितियों में बहुत अलग टीम होती है. लेकिन जब वे इंग्लैंड आएंगे, तो हमें उन्हें हराने का अच्छा मौका रहेगा। यह एक शानदार सीरीज होगी."

क्या है पूरा मामला?

बेन डकेट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें बुमराह की गेंदबाजी से कोई हैरानी नहीं होगी क्योंकि वह पहले भी उन्हें खेल चुके हैं. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मोहम्मद शमी की गेंदबाजी भी उतनी ही खतरनाक हो सकती है. डेली मेल को दिए इंटरव्यू में डकेट ने कहा, "मैंने पहले भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका सामना किया है. मुझे पता है कि वह मेरे खिलाफ क्या करेंगे और इसका अच्छा पक्ष यह है कि मैं उनकी स्किल्स से परिचित हूं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. यह चुनौतीपूर्ण रहेगा, लेकिन मोहम्मद शमी की रेड-बॉल स्किल्स भी बुमराह जितनी ही खतरनाक हैं. अगर मैं शुरुआती स्पेल निकाल लेता हूं, तो मेरे लिए रन बनाने के मौके होंगे."

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. क्रिकेट फैंस ने उनके आत्मविश्वास को घमंड करार दिया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस पर सफाई देते हुए डकेट ने X पर लिखा, "मैंने कभी नहीं कहा कि मैं बुमराह के खिलाफ रन बना लूंगा. कृपया पहले आर्टिकल पढ़ें और फिर अनुमान लगाएं." हालांकि, जब यह मामला तूल पकड़ने लगा और उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे, तो डकेट ने अपना X अकाउंट डिलीट कर दिया.