England Champions vs Pakistan Champions, Watch World Championship of Legends 2025 Live Toss And Scorecard Update: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) का आगाज आज यानी 18 जुलाई से हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीम के बीच में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की अगुवाई इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के कंधों पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. पहले टी20 मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. यह भी पढ़ें: England Women vs India Women, 2nd ODI Match 2025 Lord's Pitch Report: लंदन में इंग्लैंड के बल्लेबाज करेंगी रनों की बारिश या टीम इंडिया के गेंदबाज रचेंगी इतिहास, मैच से पहले जानें लॉर्ड्स की पिच रिपोर्ट
पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इंग्लैंड चैंपियंस: जेम्स विंस, सर एलेस्टेयर कुक, इयान बेल, इयोन मोर्गन (कप्तान), क्रिस ट्रेमलेट, दिमित्री मैस्करेनहास, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), टिम एम्ब्रोस, लियाम प्लंकेट, रयान साइडबॉटम, स्टुअर्ट मीकर.
पाकिस्तान चैंपियंस: मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मन रईस.
पाकिस्तान चैंपियंस टीम बनाम इंग्लैंड चैंपियंस टीम के मैच का स्कोरकार्ड
शोपीस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के चार अलग-अलग स्थानों पर 18 ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिलेंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. साल 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह की टीम इंडिया छह टीमों के टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सीजन भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर जीता था. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें पाकिस्तान चैंपियंस की कमान मोहम्मद हफीज के हाथों में है.
नोट: इंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY