साउथम्पटन: इंग्लैंड (England) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज (T20 Series) में आईसीसी (ICC) के रेफरी रहे फिल व्हिटकेस (Phil Whitkes) कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. इंग्लैंड ने यह सीरीज 3-0 से जीती थी. फिल सहित सात अन्य अधिकारी इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में शामिल नहीं होंगे. England के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड, किया था अपमानजनक ट्वीट्स
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर कहा, "एजेस बाउल में 25 जून को पीसीआर टेस्ट किया गया. बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि आईसीसी के मैच रेफरी फिल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुई टी 20 सीरीज में रेफरी की भूमिका निभाई थी. वह ठीक हैं और लक्ष्णरहित हैं."
बयान में कहा, "ब्रिटेन के प्रोटोकॉल के अनुसार फिल अब 10 दिनों तक आईसोलेशन में रहेंगे. सात अन्य सदस्य जो उनके संपर्क में आए थे वे भी सात जुलाई तक आईसोलेशन में रहेंगे."