ENG vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 27वें मुकाबले में आज श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने 4 विकेट लेते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम का लिया है. जी हां लसिथ मलिंगा अब वर्ल्ड कप में विकेट लेने वाले गेदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं. बता दें कि मलिंगा ने आज चमिंडा वास (Chaminda Vaas) (49) को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड अपने नाम किया.
बता दें कि वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मेग्राथ (Glenn McGrath) के नाम है. मेग्राथ ने वर्ल्ड कप में 39 मैच खेलते हुए 39 पारियों में 71 अपने नाम दर्ज किया. मेग्राथ के बाद श्रीलंका के ही मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने 40 मैचों की 39 पारियों में 68 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं.
तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) 38 मैचों की 36 पारियों में 55 विकेट लेकर हैं और अब चौथे नंबर पर लसिथ मलिंगा 26 मैचों की 25 पारियों में 51 विकेट लेकर हैं काबिज हैं.