मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन दिनों कॉमेंट्री करते नजर आ रह हैं. कार्तिक ने इसकी शुरुआत भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से की. उनकी आवाज और कमेंट्री के अंदाज को काफी पसंद भी किया गया लेकिन अब उनके एक कमेंट से विवाद हो गया है. वह सोशल मीडिया (Social media) पर ट्रोल भी होने लगे. Rohit Sharma का बड़ा राज Dinesh Karthik ने खोल दिया, आप भी कहेंगे वाह बेटे
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अपना अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीत लिया. अब भी कार्तिक इंग्लैंड में ही है और उन्होंने श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में कमेंट्री की. कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा कि बल्लेबाज और अपने बैट को ना पसंद करना, यह दोनों चीजें हैंड इन हैंड चलती हैं. ज्यादातर बल्लेबाजों को उनका बल्ला पसंद नहीं होता है. वह दूसरे का बैट ज्यादा पसंद करते हैं. बैट जो है वह पड़ोसी की पत्नी की तरह होता है. वह हमेशा ही बेहतर फील कराता है.
@DineshKarthik take a bow👏🏻👏🏻 Brilliant commentary 😂😂 I can imagine @felixwhite and @gregjames applauding right now #tailendersoftheworlduniteandtakeoverpic.twitter.com/SLD4kxIB2n
— Jon Moss (@Jon_Moss_) July 1, 2021
बता दें कि साल 2007 में कार्तिक ने अपनी बचपन की दोस्त निकिता से शादी की थी. साल 2012 में दिनेश कार्तिक की पत्नी की मुलाकात क्रिकेटर मुरली विजय से हुई. मुरली विजय और निकिता एक दूसरे को पसंद करने लगे और उनका अफेयर शुरू हो गया. दोनों एक दूसरे से मिलने और समय बिताने लगे. कार्तिक को इस बात का पता चला तो उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच गुरुवार को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया. सैम करन के वनडे करियर के पहले 5 विकेट हॉल और जो रूट व कप्तान इयॉन मोर्गन की अटूट शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में आठ विकेट से जीत दर्ज की. तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है. सैम ने 48 रन देकर पांच विकेट लिए. उनके साथ नई गेंद संभालने वाले डेविड विली ने 64 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.