ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
रविवार को लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जहां कीवी टीम भारत को सेमीफाइनल में शिकस्त देकर फाइनल में पहुंची थी, वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेमीफाइनल में हराया था.टॉस की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
रविवार को लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जहां कीवी टीम भारत को सेमीफाइनल में शिकस्त देकर फाइनल में पहुंची थी, वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेमीफाइनल में हराया था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अभी तक एक बार भी वर्ल्ड कप का ख़िताब नहीं जीता है. टॉस की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा था कि, "इस ड्रेसिंग रूम में होना मेरे लिए और हर किसी के लिए एक बड़ी बात है. यह चार साल की कड़ी मेहनत, समर्पण, बहुत सारी योजनाओं का परिणाम है. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने शानदार काम किया है. लॉर्ड्स हाई स्कोरिंग वाला मैदान नहीं है, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि फाइनल भी हाई स्कोरिंग मैच नहीं होने वाला है. यह थोड़ा लड़ने वाला होगा."
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल,हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रैंट बोल्ट, लोक फर्ग्युसन
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयान मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड