ENG vs NZ, CWC Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में लंदन (London) के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में जब इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमें आमने-सामने होगी तो दोनों ही टीमें अपनी पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगीं. हालिया प्रदर्शन को देखें तो इंग्लैंड फाइनल मुकाबला जीतने के लिए सबकी फेवरिट मानी जा रही है.
फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बल्लेबाजों की बात करें तो इंग्लैंड के पास जहां जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, कप्तान इयोन मोर्गन जैसे गेम चेंजर खिलाड़ी हैं, वहीं न्यूजीलैंड के पास भी कप्तान केन विलियम्सन, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मनुरो जैसे स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन इन बल्लेबाजों को छोड़कर इन दोनों टीमों के ये बल्लेबाज फाइनल मुकाबले में अपना जलवा बिखेर सकते हैं. जो इस प्रकार हैं-
1- रॉस टेलर:
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में रॉस टेलर (Ross Taylor) न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम बल्लेबाज साबित हो रहे हैं. टीम के सलामी बल्लेबाजों के फेल होने के कारण टेलर और विलियमसन पर ही न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने या फिर किसी स्कोर का पीछा करने की जिम्मेदारी रहती है. भले ही टेलर के लिए यह वर्ल्ड कप मिला-जुला रहा है, लेकिन सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेली गई उनकी 74 रनों की पारी की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की है. बता दें कि टेलर ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 41.87 की औसत से 335 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं. ऐसे में कीवी टीम को इस खिलाड़ी से फाइनल मुकाबले में एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद रहेगी.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनें राशिद खान
2- बेन स्टोक्स:
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का बल्ला अभी तक इस टूर्नामेंट में जमकर चला है. स्टोक्स ने इस वर्ल्ड कप में 54.42 की औसत के साथ रन बनाए हैं और औसत के मामले में वह केवल रूट और रॉय से ही पीछे हैं. स्टोक्स द्वारा बनाए गए रन इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए ये रन बनाए हैं, और टीम को मुसीबत से उबारा है. स्टोक्स ने बल्लेबाज के तौर पर इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और भारत के खिलाफ खेली गई उनकी विध्वंसक पारी इस बात का सबूत है कि वह किसी भी मैच को अपने दम पर पलट सकते हैं.
3- जेसन रॉय:
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे इंग्लिस सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी की थी और 65 गेंदों में 85 रन बनाए थे. रॉय ने वर्ल्ड कप की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था और वह इस टूर्नामेंट में 71 की औसत से रन बना रहे हैं जो इंग्लैंड के लिए किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा औसत है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम को इस बल्लेबाज से एक बार और तूफानी पारी की उम्मीद रहेगी.
बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से से किया जाएगा.