ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: इंग्लैंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, न्यूजीलैंड ने रखा 242 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड की टीम (Photo Credits: Getty Images)

ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में आज लंदन (London) के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 242 रन का लक्ष्य रखा है.

कीवी टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोलस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 गेदों में 4 चौके की मदद से 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. निकोलस के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम भी 56 गेदों का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रनों की उम्दा पारी खेली.

यह भी पढ़ें- ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: केन विलियमसन ने हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान, महिला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा न्यूजीलैंड के लिए आज मार्टिन गुप्टिल ने 19, कप्तान केन विलियम्सन ने 30, रॉस टेलर ने 15, जिमी नीशम ने 19, कोलिन डी ग्रांडहोम ने 16, मिशेल सैंटनर ने नाबाद 05, मैट हेनरी ने 04 और ट्रेंट बोल्ट ने नाबाद 01 रन बनाए.

इंग्लैंड की बात करें तो टीम के लिए आज फिर तेज गेदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकट ने जहां 3-3 विकेट अपने नाम किए, वहीं मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 सफलता प्राप्त की.